रायपुर: कोरोना के शुरू होते ही केंद्र समेत राज्य सरकारों द्वारा कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) जारी की गई थी. गाइडलाइन के तहत मूर्तिकारों (sculptors) पर भी कई तरह की बंदिशें लगाई गई थी. जिस वजह से कोरोना काल के शुरू होने से लेकर अब तक इन मूर्तिकारों का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इसके कारण मूर्तिकारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
मूर्तिकारों ने विधायक सत्यनारायण शर्मा (MLA Satyanarayan Sharma) से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया और जीविका चलाने के लिए मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद विधायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) को पत्र लिखकर मूर्तिकारों की परेशानियों से अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने भी इन मूर्तिकारों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. अब मूर्तिकारों को कोरोना गाइडलाइन से मुक्त कर दिया गया है. जिसके तहत मूर्तिकार स्वतंत्र रूप से मूर्तियां बना सकेंगे.