छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Weather Update: चक्रीय चक्रवात से हल्की बारिश और चलेगी आंधी, नौतपा में मिलेगी राहत - हल्की बारिश और आंधी चलने की चेतावनी

Weather in Chhattisgarh today छत्तीसगढ़ में नौतपा का आज पांचवा दिन है. हालांकि लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली हुई है. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और आंधी चलने की चेतावनी जारी की है. Chhattisgarh News

Chhattisgarh Weather Update
छत्तीसगढ़ का मौसम

By

Published : May 29, 2023, 8:43 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मार्च के महीने से गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. मई के दूसरे सप्ताह से गर्मी की तपिश और भी बढ़ गई, लेकिन 25 मई से नौतपा की शुरुआत होने के बाद अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है. चक्रवात और द्रोणिका की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग की माने तो अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. रविवार को सर्वाधिक तापमान धमतरी में 42.4 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री दर्ज किया गया. 22 मई को धमतरी में तापमान 46.8 डिग्री चला गया था.

एक द्रोणिका दक्षिण पश्चिम राजस्थान उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश तक विस्तारित हैं, जो कि समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. दूसरा द्रोणिका दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु तक बना हुआ है, जो की समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक चक्रीय चक्रवात तेलंगाना और उसके आसपास बना हुआ है, जो समुद्र तल से लगभग 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके प्रभाव से प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. इसके साथ ही देश के एक-दो स्थानों पर बादल गरजने आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से अंधड़ भी चल सकती है. सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है- मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी

CSK vs GT IPL 2023 Final : बारिश के कारण मैच धुला, अब सोमवार को रिजर्व डे पर खेला जाएगा मैच
Monsoon impact on Economy: एक कमजोर मानसून कैसे RBI Monetary Policy को करेगा प्रभावित, जानें यहां
Horoscope 29 May 2023 : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए आज का राशिफल

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 19 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 41 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details