रायपुर: राजधानी रायपुर, बिलासपुर, कवर्धा सहित छत्तीसगढ़ के कई शहरों में रिलायंस जियो का नेटवर्क (Reliance Jio network) मंगलवार रात से ही बाधित रहा. जानकारी के मुताबिक, करोड़ों ग्राहक इससे परेशान रहे. ऐसे में Reliance Jio पूरे भारत के यूजर्स को 2 दिनों का फ्री अनलिमिटेड प्लान देकर यूर्जस के साथ हुई परेशानी की भरपाई कर रहा है. बताया जा रहा है कि ये स्पेशल ऑफर उन यूजर्स के लिए है जो नेटवर्क की समस्या से प्रभावित हुए हैं. वहीं, ये ऑफर जियो यूजर्स के लिए एक compensatory ऑफर है.
बता दें कि बीते मंगलवार रात से ही देश के कई राज्य सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जियो का नेटवर्क डाउन (Jio Network Down) हो गया था. यूजर्स न फोन कॉल कर पा रहे थे, ना ही इंटरनेट चला पा रहे थे. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी इसकी चर्चा जोरो पर थी. जानकारी के मुताबिक, कंपनी के छत्तीसगढ़ से जुड़े सर्वेर में तकनीकी परेशानी आई थी, जिसे दूर करने की कोशिश की गई. बाद में रिलायंस ने ये ऑफर्स परेशान हुए अपने यूजर्स के लिए निकाला.