छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मेरे खिलाफ जबरिया और फर्जी कार्रवाई की जा रही है: रेखा नायर - EOW के दफ्तर

नान घोटाला मामले में निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रेखा नायर ने EOW के दफ्तर पहुंचकर बयान दर्ज कराया.

रेखा नायर, निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो

By

Published : Apr 22, 2019, 1:40 PM IST

रायपुर: नान घोटाला मामले में निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रेखा नायर ने EOW के दफ्तर पहुंचकर बयान दर्ज कराया. रेखा नायर ने अपने बयान के बारे में बताने से इनकार करते हुए जबरिया और फर्जी कार्रवाई का आरोप लगाया. रेखा ने कहा कि वे जांच में सहयोग करेंगी.

रेखा नायर, निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो

रेखा नायर ने कहा कि उन्होंने आवेदन दिया है. उनका घर सील है, उसे खुलवाने का आवेदन दिया है. रेखा नायर ने उनके ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि EOW धरपकड़ की कार्रवाई कर रही है, उन्हें गिरफ्तार होने का डर था इसलिए वे सामने नहीं आ रही थीं.

जांच में सहयोग करेंगी रेखा नायर
रेखा नायर ने कहा कि किसके इशारे पर कार्रवाई हो रही है सब जानते हैं. उन्होंने कहा कि उनके परिवारवालों को परेशान भी किया गया है. वे अब जांच में सहयोग करेंगी.

क्या कहा था हाईकोर्ट ने

हाईकोर्ट ने 18 अप्रैल को मामले में नान की अफसर रेखा नायर को भी राहत देते हुए EOW को बलपूर्वक कार्रवाई नहीं करने के आदेश दिए थे. कोर्ट ने मुकेश गुप्ता को जांच में सहयोग करने के निर्देश भी दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details