रायपुर:लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ में भी सभी सरकारी कार्यालय बंद थे, जिसके कारण आर्थिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही थीं, साथ ही बहुत सारे सरकारी कामकाज रुके हुए थे, जिससे लोग भी खासे परेशान थे, लेकिन अब नियम-शर्तों के साथ सरकारी कार्यालयों को खोलने की अनुमति मिल गई है. इसके बाद से अब लोग जमीन की रजिस्ट्री करवाने पंजीयन कार्यालय पहुंच रहे हैं.
जशपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, इलाका सील
छत्तीसगढ़ में 1,720 लोगों ने करवाई रजिस्ट्री
छत्तीसगढ़ में मई महीने में रजिस्ट्रीकार्यालय खोलने के बाद से 1 हजार 720 लोगों ने रजिस्ट्री करवाई है. इससे शासन को 15 करोड़ 40 लाख रुपए की आय हुई है. रजिस्ट्री कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है, साथ ही सैनिटाइजेशन का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान जमीन की रजिस्ट्री के काम बंद पड़े थे, वहीं रजिस्ट्री कार्यालय खुलने के बाद भी लोगों को राहत मिल रही है. रोजाना जमीन की रजिस्ट्री करवाने लोग पंजीयन कार्यालय पहुंच रहे हैं, जिससे सरकार को भी फायदा हो रहा है.