रायपुर :IAS रीना बाबा साहब कंगाले को छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. वे राज्य के निर्वाचन सचिवालय विभाग की प्रभारी के रुप में काम करेगी.
रीना बाबा साहब कंगाले छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त - भारत निर्वाचन आयोग
भारत निर्वाचन आयोग ने IAS रीना बाबा साहब कंगाले को प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया है.
![रीना बाबा साहब कंगाले छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त Reena Baba Saheb Kangale](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5426071-thumbnail-3x2-img.jpg)
IAS रीना बाबा साहब
भारत निर्वाचन आयोग ने IAS रीना बाबा साहब कंगाले को प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया है. ये साथ ही सरकार के सचिव पर भी बनी रहेंगी. वे सुब्रत साहू की जगह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का पद संभालेगी. राज्य सरकार की ओर से कुछ समय पहले ही उन्हें गृह विभाग का प्रमुख सचिव बनाया था. बता दें कि रीना बाबा साहब कंगाले काबिल अफसर के तौर पर जानी जाती है, वे कई जिलों में कलेक्टर और संचालक के तौर पर जवाबदेही सम्भाल चुकी हैं.