छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: लॉकडाउन ने सड़क हादसों पर लगाई रोक, दुर्घटनाओं में 30 फीसदी की कमी - छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे

लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों में कमी आई है. रायपुर की बात करें तो लॉकडाउन की वजह से दुर्घटनाओं में 30 प्रतिशत की कमी आई है.

Reduction in road accidents
लॉकडाउन में सड़क हादसों पर ब्रेक

By

Published : Aug 11, 2020, 3:33 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 5:09 PM IST

रायपुर:कोरोना संक्रमण की रफ्तार जैसे-जैसे बढ़ रही है. वैसे ही लोगों की चिंता भी बढ़ती जा रही है. छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने मार्च से लॉकडाउन घोषित किया था. इस लॉकडाउन के कारण भी लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बाद भी यह बात बेहद संतोषजनक है कि लॉकडाउन में और कुछ हुआ हो या न हुआ हो, सड़क हादसों पर लगाम जरूर लगा. रायपुर जिले की बात की जाए तो 2018 और 2019 के मुकाबले 2020 में जनवरी से लेकर जुलाई तक दुर्घटना में 30 फीसदी की कमी आई है.

लॉकडाउन से सड़क हादसों पर लगा बेक्र

राज्य की बात की जाए तो:

  • छत्तीसगढ़ में मार्च 2019 से लेकर जून के बीच हादसों में 1 हजार 816 लोगों की मौत हुई थी.
  • मार्च 2020 से लेकर जून तक सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 1 हजार 161 रही.


सड़क दुर्घटना के आंकड़े:

2018

महीना दुर्घटना मृतक घायल
जनवरी 202 42 126
फरवरी 146 23 98
मार्च 163 33 97
अप्रैल 179 31 113
मई 167 39 137
जून 177 34 103
जुलाई 190 38 148

2019

महीना दुर्घटना मृतक घायल
जनवरी 229 44 170
फरवरी 209 58 217
मार्च 158 31 112
अप्रैल 199 35 149
मई 157 33 107
जून 165 44 118
जुलाई 186 43 143

ट्रक की टक्कर से सफाई कर्मी की मौत, गुस्साए लोगों ने थाने में किया हंगामा

2020

महीना दुर्घटना मृतक घायल
जनवरी 243 54 197
फरवरी 198 46 159
मार्च 154 40 122
अप्रैल 29 8 27
मई 89 32 65
जून 139 47 84
जुलाई 119 37 97

ब्लैक स्पॉट से हटे ये इलाके

  • मेटल पार्क मोड़ धनेली नाला
  • भनपुरी तिराहा से यातायात थाना
  • राजबंधा मैदान से सिंघानिया चौक
  • मित्तल धर्म कांटा से बाजार बजरंग मैट्रिक्स सरोरा
  • तेलीबांधा चौक से सरोना ओवर ब्रिज
  • पिंटू ढाबा से सिरीखेड़ी ओवर ब्रिज
  • जिंदल मोड़ से रिंग रोड 3 तिराहा
  • बस स्टैंड चौक मंदिर हसौद
  • गडरिया नाला बेमेतरा
  • विलेज शंकरा
  • निमोर चौक बजरंगबली मंदिर से पंचायत मोड़ तक
  • व्यास तालाब तिराहा से विनु पेट्रोल पंप
  • जोरा ब्रिज
  • पचपेड़ी नाका
  • माना मोड़ से शंकराचार्य आश्रम
  • सरदारनी दरबार से धनेली मोड़
  • बंगाली पारा
  • रिंग रोड नंबर 1 टोल प्लाजा
  • महात्मा गांधी सेतु महानदी पारा गांव के नाम को हटा दिया गया है.

लॉकडाउन के दौरान की गई थी कार्रवाई

रायपुर ट्रैफिक एडिशनल एसपी एमआर मंडावी का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान मार्च से जुलाई तक सड़कों पर काफी कम लोगों का आवागमन हुआ. इस वजह से सिर्फ रायपुर में सड़क हादसों में 30% की कमी आई है. लॉकडाउन के दौरान भी शहर में 37 जगहों पर ट्रैफिक पुलिस ने चौक चौराहों पर चेकिंग प्वॉइंट बनाए थे. जहां लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी कार्रवाई भी की थी.

Last Updated : Aug 11, 2020, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details