SPECIAL: लॉकडाउन ने सड़क हादसों पर लगाई रोक, दुर्घटनाओं में 30 फीसदी की कमी - छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे
लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों में कमी आई है. रायपुर की बात करें तो लॉकडाउन की वजह से दुर्घटनाओं में 30 प्रतिशत की कमी आई है.
लॉकडाउन में सड़क हादसों पर ब्रेक
By
Published : Aug 11, 2020, 3:33 PM IST
|
Updated : Aug 11, 2020, 5:09 PM IST
रायपुर:कोरोना संक्रमण की रफ्तार जैसे-जैसे बढ़ रही है. वैसे ही लोगों की चिंता भी बढ़ती जा रही है. छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने मार्च से लॉकडाउन घोषित किया था. इस लॉकडाउन के कारण भी लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बाद भी यह बात बेहद संतोषजनक है कि लॉकडाउन में और कुछ हुआ हो या न हुआ हो, सड़क हादसों पर लगाम जरूर लगा. रायपुर जिले की बात की जाए तो 2018 और 2019 के मुकाबले 2020 में जनवरी से लेकर जुलाई तक दुर्घटना में 30 फीसदी की कमी आई है.
लॉकडाउन से सड़क हादसों पर लगा बेक्र
राज्य की बात की जाए तो:
छत्तीसगढ़ में मार्च 2019 से लेकर जून के बीच हादसों में 1 हजार 816 लोगों की मौत हुई थी.
मार्च 2020 से लेकर जून तक सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 1 हजार 161 रही.
महात्मा गांधी सेतु महानदी पारा गांव के नाम को हटा दिया गया है.
लॉकडाउन के दौरान की गई थी कार्रवाई
रायपुर ट्रैफिक एडिशनल एसपी एमआर मंडावी का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान मार्च से जुलाई तक सड़कों पर काफी कम लोगों का आवागमन हुआ. इस वजह से सिर्फ रायपुर में सड़क हादसों में 30% की कमी आई है. लॉकडाउन के दौरान भी शहर में 37 जगहों पर ट्रैफिक पुलिस ने चौक चौराहों पर चेकिंग प्वॉइंट बनाए थे. जहां लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी कार्रवाई भी की थी.