रायपुर:छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 3635 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 104 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर लागातार कम हो रही है. इसके बावजूद राज्य सरकार किसी भी आगामी महामारी को लेकर अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर रखी है. अभी प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी की दर 2.86 प्रतिशत है.
इन जिलों में मिले नए संक्रमितों की संख्या: मंगलवार को गरियाबंद, सुकमा, नारायणपुर, महासमुंद और सूरजपुर से एक एक संक्रमित मिले हैं. वहीं बीजापुर, जांजगीर चांपा, बलरामपुर और बिलासपुर से दो दो संक्रमितों की पहचान हुई है. कांकेर से तीन, बालोद और राजनांदगांव से चार, बेमेतरा से पांच संक्रमित मिले हैं. रायगढ़, बलौदाबाजार, जशपुर, धमतरी और सरगुजा से छह संक्रमित मिले हैं. दंतेवाड़ा से सात, दुर्ग से आठ, कोरिया से नौ और रायपुर से 21 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.
राज्य के कोरोना के आंकड़े: छत्तीसगढ़ में 19 मार्च 2020 को लंदन से लौटीं 24 वर्षीय एक युवती सबसे पहली कोरोना संक्रमित मिली थी. जिसके बाद से राज्य में कोरोना फैलता गया. साल 2020 से अब तक पॉजिटिव केसेस की संख्या 1187025 हैं. अस्पताल से जिन्हें डिस्चार्ज किया गया, उनकी संख्या 178820 है. जिनका होम आइसोलेशन पूरा हो गया है, ऐसे लोगों की संख्या 993334 है. वहीं कोरोना से पूरी तरह ठीक हुए मरीजों की संख्या 1172154 है. प्रदेश में वर्तमान में 687 एक्टिव केसेस हैं. वहीं कोरोना से मृत मरीजों की बात की जाए, तो साल 2020 से अब तक 14184 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
Raipur: कोरोना पॉजिटिविटी की दर में गिरावट, 104 मिले पॉजिटिव - corona update
छत्तीसगढ़ में में कोरोना संक्रमण की दर लागातार कम हो रही है. मंगलवार को प्रदेश में 3635 सैंपलों की जांच की गई. जिसमें 104 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
छत्तीसगढ़ में में कोरोना संक्रमण
यह भी पढ़ें:CGBSE Results: सीजी बोर्ड के रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू, विद्यार्थियों की बढ़ी धड़कनें
पिछले एक साल से प्रदेश में कोरोना का संक्रमण नियंत्रित था. लेकिन पिछले एक माह से लगातार कोरोना के 10 से 12 मरीज मिल रहे हैं. जिस वजह से एक बार फिर लोगों को अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता सताने लगी है. इस बार जिनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा, उसका जिनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट करना भी जरूरी है. ऐसा स्वास्थ्य विभाग से आदेश जारी किया गया है.