छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में जोरदार बारिश, 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी - रायपुर में रेड अलर्ट

बस्तर संभाग के राजनांदगांव, बालोद और दुर्ग में 48 घंटे और बेमेतरा, बिलासपुर, जांजगीर, राजनांदगांव, बालोद, और कांकेर में 24 घंटे का यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, धमतरी, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, और सुकमा में 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

रायपुर में बारिश

By

Published : Aug 7, 2019, 5:57 PM IST

Updated : Aug 7, 2019, 7:21 PM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 24 और 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बस्तर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव और बीजापुर जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग में जारी की है.

छत्तीसगढ़ में जोरदार बारिश, 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी

बस्तर संभाग के राजनांदगांव, बालोद और दुर्ग में 48 घंटे और बेमेतरा, बिलासपुर, जांजगीर, राजनांदगांव, बालोद, और कांकेर में 24 घंटे का यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, धमतरी, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, और सुकमा में 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क
सुकमा में पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. जिले के ग्रामीण इलाकों में बहने वाले नदी-नाले उफान पर आ गए हैं और कई ग्रामीण इलाकों का मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट गया है. तेज बारिश की वजह से बस्तर में बहने वाली इंद्रावती और शबरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. भारी बारिश की वजह से बस्तर संभाग के कई गांव टापू में बदल गए है. राजधानी में भारी बारिश की वजह से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से लोग अपने काम पर देरी से पहुंच रहे हैं.

ऐसे में लोगों के पास रेनकोट और छाते का सहारा है, लेकिन बारिश इतनी तेज हो रही है कि रेनकोट और छाता भी काम नहीं कर रहा है. सावन खत्म होने में अभी एक सप्ताह शेष बचा हुआ है. सावन में इतना तेज बारिश कभी नहीं हुआ है.

सुबह से ही तेज बारिश
आज सुबह से जिस तेजी से बारिश हो रही है, इससे आवागमन प्रभावित होने के साथ ही जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. तेज बारिश की वजह से सड़कें साफ दिखाई नहीं दे रही हैं इसलिए लोगों को अपने वाहनों की हेड लाइट भी जलानी पड़ रही है. सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से राजधानी के लोगों को उमस और गर्मी से फिलहाल निजात मिल गई है. मौसम खुशनुमा और ठंडकता भी बढ़ गई है.

Last Updated : Aug 7, 2019, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details