रायपुर: छत्तीसगढ़ के 14 जिलों (14 districts of Chhattisgarh) के लिए 24 घंटे का रेड अलर्ट जारी (red alert) हुआ है. यह चेतावनी मौसम विज्ञान केंद्र (meteorological station) की तरफ से दी गई है. इस दौरान प्रदेश के इन 14 जिलों के आसपास के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है.
मौसम विभाग (meteorological station) ने छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर, कोरबा, बलौदा बाजार, मुंगेली, कवर्धा, बेमेतरा, बिलासपुर, सुकमा और बीजापुर जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग (meteorological station) में सोमवार को बिलासपुर संभाग के अधिकांश जिलों में उससे लगे सरगुजा संभाग, रायपुर संभाग, दुर्ग संभाग के जिलों में भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई है. बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में अति भारी बारिश होने की भी संभावना है.