छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फर्जी तरीके से नौकरी लेने वालों पर प्रबंधन सख्त, जल्द होगी कार्रवाई - भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी

दाऊ कल्याण सिंह हॉस्पिटल में भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी उजागर होने बाद अस्पताल प्रबंधन ने एक सर्वे कराया है.

दाऊ कल्याण सिंह हॉस्पिटल

By

Published : Apr 17, 2019, 12:04 PM IST

रायपुर: दाऊ कल्याण सिंह हॉस्पिटल में भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी उजागर होने बाद अस्पताल प्रबंधन ने एक सर्वे कराया है. इसके आधार पर जल्द ही फर्जीवाड़ा कर नौकरी पाने वाले लोगों पर प्रबंधन की गाज गिर सकती है.

मामले में अस्पताल के अधीक्षक केके सहारे ने बताया कि, प्रबंधन की ओर से मामले की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि, सर्वे में इस बात पर ध्यान दिया गया है कि, प्रबंधन को फिलहाल कितने स्टॉफ की आवश्यकता है. इसके इसाब से मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी और फर्जी तरीके से नौकरी लेने वालों के खिलाफ फैसला लिया जाएगा.

दाऊ कल्याण सिंह हॉस्पिटल में गड़बड़ी

आरोप है कि, डीकेएस के पूर्व अधीक्षक डॉ पुनीत गुप्ता ने स्नातकोत्तर की सीट को लेकर भर्ती प्रक्रिया में नियमों के साथ छेड़छाड़ की थी, साथ ही मेरिट सूची में मनचाही सीट पाने के लिए गड़बड़ियां भी की गई थी.

इसके साथ ही डॉ राकेश गुप्ता और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए)के सदस्य नितिन सिन्हा ने इस गड़बड़ी की जांच कर एसपी से आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी. इसपर राज्य सरकार ने जांच के आदेश जारी किए थे. इसके साथ ही सरकार ने इस जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम का भी गठन किया गया था, जो 8 बिंदुओं में अपनी जांच रिपोर्ट दिये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details