छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Army Agniveer 2022 इंडियन आर्मी में महिला अग्निवीरों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी - women Agniveer posts in Indian Army

भारतीय थल सेना ने अग्निवीर कार्यक्रम के तहत महिला अग्निवीर पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है. पहली बार इंडियन आर्मी एक साथ दो हजार पदों पर महिला उम्मीदवारों की भर्ती करने जा रही है.

recruitment for women Agniveer
महिला अग्निवीरों के लिए भर्ती

By

Published : Aug 12, 2022, 7:13 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश के 10वीं एवं 12वीं पास महिला अभ्यर्थियों को भारतीय सेना में शामिल होने का सुनहरा अवसर मिला है. इंडियन आर्मी ने महिला अग्निवीर पदों पर बंपर भर्तियां (women Agniveer posts in Indian Army) निकाली है. इंडियन आर्मी में पहली बार दो हजार महिला उम्मीदवारों की भर्ती होगी. भर्ती के लिए महिला अभ्यर्थियों की आयु सीमा 17 से 23 वर्ष है. महिला आर्मी भर्ती रैली 2022 के रिक्त पदों के विवरण अभ्यर्थी यहां क्लिक कर joinindianarmy.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

महिला आर्मी भर्ती रैली 2022 की अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें - joinindianarmy.nic.in

ऐसे करें आवदेन: इच्छुक महिला अभ्यर्थी वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी का अवलोकन कर लें. उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें. जिसके लिए मुख्य पृष्ठ पर Army Female Agniveer Online Form लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद आवेदन फॉर्म भरना होगा. फॉर्म भरने के बाद भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें. अंत में सबमिट करने के बाद Army Female Agniveer Application Form का प्रिंट आउट निकाल कर आपने पास अपने संदर्भ के लिए रखे रहें.

परेशानी होने पर यहां कर सकते हैं सम्पर्क: ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें आवेदन फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है. वे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के मोतीबाग रोड, शास्त्री चौक, रायपुर छत्तीसगढ़ में उपस्थित होकर सम्पर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details