छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CGPSC Exam Cancel :छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों की भर्ती टली, जानिए क्या है वजह

छत्तीसगढ़ में तीसरी बार छात्रावास अधीक्षक की भर्तियां होनी थी.जिसके लिए शेड्यूल 17 मई को पीएससी ने जारी किया था. लेकिन बीते दिन पीएससी ने नोटिफिकेशन जारी करके परीक्षा को कैंसिल कर दिया है.CGPSC Exam Cancel

CGPSC Exam Cancel
छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों की भर्ती टली

By

Published : May 22, 2023, 12:45 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में छात्रावास वार्डन भर्ती 2023 परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है. 21 मई से छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जाने थे. लेकिन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जानकारी दी है कि फिलहाल यह भर्ती परीक्षा स्थगित की जाती है. इससे पहले पीएससी ने 500 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. जिसके लिए आवेदन लिए जाने थे. लेकिन फॉर्म भरने से पहले ही पीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा को फिलहाल टालने का फैसला किया है.

कब प्रकाशित हुए थे विज्ञापन : आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत छात्रावास अधीक्षक के कुल 500 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग ने 13 मई को विज्ञापन जारी किया था. जिसके लिए 17 मई को विज्ञापन प्रकाशित किए गए थे. अभ्यर्थी लंबे समय से छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे थे. राज्य बनने के बाद अब तक दो बार छात्रावास भर्ती परीक्षा हो चुकी है.इस बार तीसरी बार भर्ती परीक्षा होनी थी. सुप्रीम कोर्ट से आरक्षण मामले में राहत मिलने के बाद इसकी भर्ती की तैयारी की गई. पूर्व में व्यापमं के माध्यम से दो बार भर्ती की गई थी, लेकिन इस बार लोक सेवा आयोग परीक्षा के लिए भर्ती करने जा रहा था.

  1. Rajnandgaon News: रमन सिंह ने मुड़ीपार गौठान का लिया जायजा, बघेल सरकार पर बोला हमला
  2. छत्तीसगढ़ में गौठान निर्माण को लेकर सुनील सोनी का बघेल पर हमला, देखें वीडियो
  3. सीएम भूपेश बघेल ने भरोसे का सम्मेलन में किसानों की समृद्धि का किया दावा

क्यों पीएससी ने टाली परीक्षा :दरअसल जब से पीएससी ने छात्रावास अधीक्षक के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था.तब से ही नियमों को लेकर स्थानीय युवाओं में रोष दिखना शुरु हो गया था. लोग इस परीक्षा में बाहरी उम्मीद्वारों से आवेदन मंगवाने के खिलाफ एकजुट होने लगे.सोशल मीडिया के माध्यम से परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं ने सरकार से सवाल पूछने शुरु किए. परीक्षा को लेकर बन रहे विरोध के माहौल को देखते हुए अब पीएससी ने फिर से परीक्षा का शेड्यूल जारी करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details