रायपुर: छत्तीसगढ़ में आमतौर पर चीला हर घर में बनता है. सादा चीला तो आप सब बनाते ही होंगे, क्या तड़का चीला बनाना जानते हैं ? अगर नहीं तो ETV भारत पर ममता अवधिया आपको तड़का चीला बनाने की विधि बता रही हैं. आप भी बनाइए स्वादिष्ट तड़का चीला.
तड़का चीला बनाने के लिए आपको चाहिए नए चावल का आटा, बेसन, तिल, लाल मिर्च, हरी धनिया और तेल. चीला बनाने से पहले आप तड़का तैयार करें. पहले कढ़ाई में तेल जालकर उसे हल्का गर्म होने दें. गर्म तेल में लहसुन डालें फिर धनिया डालें. चावल आटे में बेसन और पानी मिलाकर घोल तैयार कर लें. गर्म तेव पर तेल लगाकर घोल डालें. घोल गाढ़ा होने से पहले उसपर तड़का चिपका दें. दोनों तरफ से चीला अच्छी तरह से सेंक लें. आपका स्वादिष्ट चीला बनकर तैयार है.