रायपुर:कोरोना महामारी की दूसरी लहर खतरनाक रूप लेती जा रही है. छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो यहां कोरोना बेकाबू हो गया है. इसी बीच ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है. पिछले साल कोरोना के दौरान रेल सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था, ताकि कोरोना का संक्रमण न फैले. लेकिन इस बार ट्रेन के परिचालन को रोकने के लिए फिलहाल रेलवे ने कोई फैसला नहीं किया है. इसी बीच लॉकडाउन के डर से लोग घर लौट रहे हैं. ETV भारत की टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन (raipur railway station) का हाल जाना.
रेलवे और सरकार ने बनाई गाइडलाइन
रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई एहतियात बरत रही है. जिसमें कंफर्म टिकट वालों को ही यात्रा की अनुमति जा रही है. वहीं जनरल क्लास में भी रिजर्वेशन किया जा रहा है. इसके अलावा स्टेशनों पर स्क्रीनिंग, ट्रेनों में मास्क, सैनेटाइजर के इंतजाम किए गए हैं. इधर छत्तीसगढ़ सरकार ने बाहर से ट्रेन के जरिए आने वाले यात्रियों के लिए सख्त गाइडलाइन जारी की है. दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट को अनिवार्य कर दिया गया है. 72 घंटे पहले कोविड निगेटिव रिपोर्ट देने वाले यात्रियों को ही छत्तीसगढ़ में अनुमति होगी.
राजधानी अस्पताल में आग से 4 मरीजों की मौत, सीएम भूपेश बघेल ने किया मुआवजे का ऐलान