BUDGET 2019 : सरकार से क्या अपेक्षा रखते हैं युवा, क्या हैं उम्मीदें - बजट 2019
रायपुर: केंद्र सरकार के आम बजट पेश करने के बाद अब बारी राज्य सरकार की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री आठ फरवरी को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए बजट पेश करेंगे. बजट से छत्तीसगढ़ के हर वर्ग को क्या उम्मीदें हैं इसे जानने के लिए हमारी संवाददाता ने रायपुर के लोगों से बात की.
![BUDGET 2019 : सरकार से क्या अपेक्षा रखते हैं युवा, क्या हैं उम्मीदें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2352184-336-6e351358-782a-4423-9c09-730eb1ae41b1.png)
बजट को लेकर युवाओं की प्रतिक्रिया
राजधानी के युवा इसबार के बजट में सरकार से अपने लिए सुविधाओं की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, सरकार से उन्हें काफी उम्मीदें हैं. उनका कहना है कि रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएं.
वीडियो