छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Free Vaccine पर बोले सिंहेदव, '6 महीने पहले कर लेना था ये काम, देर आए-दुरुस्त आए' - वैक्सीनेशन प्रोग्राम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सभी को मुफ्त वैक्सीन (free vaccine) देने की घोषणा की. पीएम की इस घोषणा के बाद प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने कहा है कि 'सभी के लिए मुफ्त टीकाकरण (free vaccination) 6 महीने पहले ही लागू हो जाना चाहिए था. लेकिन देर आए, दुरुस्त आए.'

Health Minister TS Singhdeo
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Jun 7, 2021, 7:38 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 7:59 PM IST

रायपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एलान किया है कि सभी का मुफ्त टीकाकरण (Free vaccination) किया जाएगा. देश को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि सभी के टीकाकरण की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. पीएम की इस घोषणा के बाद प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) ने कहा है कि 'सभी के लिए मुफ्त टीकाकरण 6 महीने पहले ही लागू हो जाना चाहिए था. लेकिन देर आए, दुरुस्त आए.'

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की प्रतिक्रिया

टीएस सिंहदेव ने कहा कि 'सबको एक बात की चिंता करनी चाहिए कि वैक्सीन कैसे उपलब्ध हो ? सभी को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए दिमाग लगाना चाहिए. ये काम 6 महीने पहले हो जाना था. देर आए, दुरुस्त आए.' निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन पर सिंहदेव ने कहा कि सेवा शुल्क कम होना चाहिए. पीएम ने कहा कि 'देश में बन रहे टीके में से 25 प्रतिशत, निजी क्षेत्र के अस्पताल सीधे ले पाएं, ये व्यवस्था जारी रहेगी. निजी अस्पताल, वैक्सीन की निर्धारित कीमत के उपरांत एक डोज पर अधिकतम 150 रुपए ही सेवा शुल्क ले सकेंगे. इसकी निगरानी करने का काम राज्य सरकारों के ही पास रहेगा.'

Free Covid Vaccine 21 जून से, टीकाकरण केंद्र की जिम्मेदारी : पीएम मोदी

केंद्र सरकार ने मनमाने फैसले लिए: हेल्थ मिनिस्टर

सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने हमेशा एक वैक्सीनेशन प्रोग्राम की बात कही थी. टीका एक जगह से खरीदा जाना था क्योंकि दस जगह खरीदी से मारामारी होगी. व्यवस्था टूट जाएगी और व्यवस्था टूटी क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध ही नहीं थी. खरीदी एक व्यक्ति को टीके की करनी थी. वितरण के बाद टीकाकरण का काम राज्य सरकारें करती. ये कॉपरेटिव फेडरलिज्म होता लेकिन यहां तो मनमाना फेडरलिज्म चला. केंद्र सरकार ने मनमाने फैसले लिए. केंद्र सरकार ऐसे निर्णय नहीं लेती. देश ऐसे नहीं चलना चाहिए.'

दो कैटेगरी में लगना चाहिए टीका: सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 'दो कैटेगरी में वैक्सीनेशन होना चाहिए. पहला कोमोरबिडिटी वाले, जिन्हें कोरोना होने का खतरा ज्यादा है. इसमें हर उम्र के लोग शामिल हैं. दूसरा जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करा लिया. फर्स्ट कम- फर्स्ट सर्व. इसमें भी हर उम्र के लोग शामिल हों.'

बच्चों के लिए वैक्सीन पर शोध जारी: सिंहदेव

टीएस सिंहदेव ने कहा कि बच्चों की वैक्सीन के लिए ट्रायल शुरू हो गए हैं. बिना शोध और ट्रायल के ये संभव नहीं है. ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है. 4 से 6 महीने शोध के लिए लगेंगे फिर अगर कारगर पाई जाती है, तो उपयोग में लाई जा सकती है.

पीएम मोदी पर साधा निशाना

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की बातों से लगता है कि 'सारे काम 6 साल में ही हुए हैं. सड़कों का, बिजली का, खेतों का, हरित-श्वेत क्रांति का सारा काम 6 साल में ही हुआ है, 70 साल में कुछ हुआ ही नहीं है. ये गलत है.'

21 जून से लागू होगी व्यवस्था

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने विदेश से भी दवाओं के आयात में कोई कसर नहीं छोड़ी. मोदी ने कहा, 'आज ये निर्णय लिया गया है कि राज्यों के पास टीकाकरण से जुड़ा जो 25 प्रतिशत काम था, उसकी जिम्मेदारी भी भारत सरकार उठाएगी. ये व्यवस्था आने वाले 2 सप्ताह में लागू की जाएगी. इन दो सप्ताह में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर नई गाइडलाइंस के अनुसार आवश्यक तैयारी कर लेंगी.' प्रधानमंत्री ने कहा, 'उम्मीद है कि 21 जून से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकारों को मुफ्त टीका (Free Covid Vaccine) देगी. किसी भी राज्य सरकार को टीके पर कुछ खर्च नहीं करना होगा.

Last Updated : Jun 7, 2021, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details