रायपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एलान किया है कि सभी का मुफ्त टीकाकरण (Free vaccination) किया जाएगा. देश को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि सभी के टीकाकरण की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. पीएम की इस घोषणा के बाद प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) ने कहा है कि 'सभी के लिए मुफ्त टीकाकरण 6 महीने पहले ही लागू हो जाना चाहिए था. लेकिन देर आए, दुरुस्त आए.'
टीएस सिंहदेव ने कहा कि 'सबको एक बात की चिंता करनी चाहिए कि वैक्सीन कैसे उपलब्ध हो ? सभी को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए दिमाग लगाना चाहिए. ये काम 6 महीने पहले हो जाना था. देर आए, दुरुस्त आए.' निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन पर सिंहदेव ने कहा कि सेवा शुल्क कम होना चाहिए. पीएम ने कहा कि 'देश में बन रहे टीके में से 25 प्रतिशत, निजी क्षेत्र के अस्पताल सीधे ले पाएं, ये व्यवस्था जारी रहेगी. निजी अस्पताल, वैक्सीन की निर्धारित कीमत के उपरांत एक डोज पर अधिकतम 150 रुपए ही सेवा शुल्क ले सकेंगे. इसकी निगरानी करने का काम राज्य सरकारों के ही पास रहेगा.'
Free Covid Vaccine 21 जून से, टीकाकरण केंद्र की जिम्मेदारी : पीएम मोदी
केंद्र सरकार ने मनमाने फैसले लिए: हेल्थ मिनिस्टर
सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने हमेशा एक वैक्सीनेशन प्रोग्राम की बात कही थी. टीका एक जगह से खरीदा जाना था क्योंकि दस जगह खरीदी से मारामारी होगी. व्यवस्था टूट जाएगी और व्यवस्था टूटी क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध ही नहीं थी. खरीदी एक व्यक्ति को टीके की करनी थी. वितरण के बाद टीकाकरण का काम राज्य सरकारें करती. ये कॉपरेटिव फेडरलिज्म होता लेकिन यहां तो मनमाना फेडरलिज्म चला. केंद्र सरकार ने मनमाने फैसले लिए. केंद्र सरकार ऐसे निर्णय नहीं लेती. देश ऐसे नहीं चलना चाहिए.'
दो कैटेगरी में लगना चाहिए टीका: सिंहदेव