छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिहार चुनाव प्रचार से लौटे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, रायपुर पहुंचते ही बीजेपी पर हुए हमलावर - कोरोना वैक्सीन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बिहार दौरे से लौट चुके हैं. इस दौरान सीएम ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने कई मुद्दों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान वे अपने ही मंत्री के बयान पर कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.

Reaction of CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Oct 24, 2020, 10:17 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिहार में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के बाद रायपुर लौट चुके हैं. जहां उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने मरवाही चुनाव को लेकर टीएस सिंहदेव के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बयान दिया था कि मरवाही उपचुनाव में जोगी पार्टी का वोट शेयर जिस पार्टी में जाएगा वहीं चुनाव जीतेगी. सिंहदेव के बयान पर बघेल ने कहा कि 'मुझे इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन मरवाही कवरेज पकड़ रहा है और यहां की जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को मिलेगा.'

मंत्री सिंहदेव के बयान पर सीएम भूपेश की प्रतिक्रिया

'सीतारमण वैक्सीन तो बना लें फिर बांटने की सोचें'

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कोरोना वैक्सीन निशुल्क दिए जाने के वादे पर भूपेश बघेल ने कहा कि जब पूरी दुनिया में कोरोना की वैक्सीन बनी ही नहीं है तो सीतारमण जी कैसे वैक्सीन बांटेंगी. पहले वैक्सीन तो बना लें फिर वितरण करते रहें.

कोरोना वैक्सीन को लेकर सीएम का बयान

मरवाही उपचुनाव में काम कर रहा जोगी कांग्रेस का अदृश्य फैक्टर: टीएस सिंहदेव

'जब रावण घमंड नहीं टिका तो रमन का कैसे टिकता'

कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान कहा था कि यहां की सरकार अहंकार में है. विजयवर्गीय के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अहंकार जब रावण का नहीं रहा तो रमन और भारतीय जनता पार्टी का कहां रहेगा.

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर सीएम की प्रतिक्रिया

स्थापना दिवस में शामिल होने के लिए राहुल गांधी को न्यौता

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि 1 नवंबर को स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए उन्होंने राहुल गांधी को निमंत्रण दिया है. इसपर राहुल गांधी ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दे दी है.

राहुल गांधी को राज्योत्सव का न्यौता

बिहार के लोगों में गुस्सा: सीएम

बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि बिहार में आज जो स्थिति है उससे बिहार के लोग बहुत गुस्से में हैं. कोविड-19 के समय जो लाखों लोग वापस लौटे हैं उनके लिए प्रदेश में कोई इंतजाम नहीं था. बाढ़ आई उसमें भी कोई सहायता नहीं मिली. कृषि कानून का विरोध वहां भी नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details