छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

#AIRSTRIKE : इमरान खान, कैसी रही भारतीय सेना की बॉलिंग ? - सीआरपीएफ के काफिले

रायपुर: पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि अगर भारत जम्मू एवं कश्मीर में 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले के मद्देनजर पाकिस्तान पर हमला करेगा तो उनका देश निश्चित ही इसका जवाब देगा. मंगलवार की सुबह होने को थी, खान साहब सोकर उठे भी नहीं थे और भारतीय सेना ने उनकी 'गुड मॉर्निंग' कर दी.

कार्टून

By

Published : Feb 26, 2019, 3:21 PM IST

इमरान खान क्रिकेटर रहे हैं. फास्ट बॉलर लेकिन भारत की रिवर्स स्विंग को वो अभी समझते इससे पहले एयर स्ट्राइक को चुकी थी. इमरान चाहे कोई भी बॉल डालें भारत हर बॉल पर छक्के मारकर उनकी लाइन और लेंथ दोनों बिगाड़ देगा. इस कार्टून में भी उनकी जमकर चुटकी ली गई है. जिसमें दिखाया गया है कि, 'जनाब ये तो रिवर्स स्विंग है', वो भी आसमान से.

40 जवान हुए थे शहीद
14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर जैश के आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे. भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी की सुबह पाक स्थिति आतंकी के ट्रेनिंग सेंटर का खात्मा कर दिया है. इस स्ट्राइक में 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है.

हाई अलर्ट पर सेना
इसी बीच भारत और पाकिस्तान में हाई लेवल मीटिंग चल रही है. भारतीय सेनाओं और सैन्य अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा एजेंसियां पाक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details