छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अभनपुर नगर पंचायत के लिये दोबारा चुने गए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष - re elactied president and vp

अभनपुर में सोमवार को निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव दोबारा किया गया.

Re-elected President and Vice President for Abhanpur Nagar Panchayat
दोबारा हुआ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव

By

Published : Jan 6, 2020, 10:05 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 12:10 AM IST

अभनपुर/रायपुर:नगर पंचायत अभनपुर में सोमवार को निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हुई. जिसमें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ.

दोबारा हुआ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव

नगर पंचायत अभनपुर चुनाव के दौरान भाजपा के 10 पार्षद ,कांग्रेस से 1 और निर्दलीय 4 पार्षद विजयी रहे. यह प्रक्रिया अभनपुर एसडीएम सूरज साहू और नगर पंचायत सीएमओ जागृति साहू की उपस्थिति में हुई. आपको बता दें कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों दोबारा विजयी हुए.

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिये दो उम्मीदवार

इस दौरान एसडीएम अभनपुर सूरज साहू ने बताया कि, 'अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिये दो उम्मीदवार थे जिसमें कुंदन बघेल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष किशन शर्मा चुने गए और चुने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया गया'.

पढ़ें- नगर पंचायत अभनपुर में हुआ पार्षदों का शपथ ग्रहण

अध्यक्ष पद के नवनिर्वाचित कुंदन बघेल ने कहा कि, 'पार्षदों और पार्टी ने निर्णय लिया और दोबारा अध्यक्ष पद के लिये चुना, जनता का आभार मानते हुए कहा कि अभनपुर नगर के विकास के लिये ततपर रहने की बात कही'.

Last Updated : Jan 7, 2020, 12:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details