रायपुर: नवंबर 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव नजदीक आते ही धरना प्रदर्शन का दौर भी लगातार देखने को मिल रहा है. राजधानी रायपुर में सोमवार का दिन धरना प्रदर्शन का रहा. भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) प्रशिक्षित शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय प्रदर्शन किया. संघ का कहना है कि प्रदेश में विशेष दिव्यांग बच्चे हैं, उनको सामान्य शिक्षक शिक्षा नहीं दे पाएंगे. ऐसे में उनकी लिए प्रदेश सरकार को आरसीआई प्रशिक्षित शिक्षकों की आवश्यकता पड़ेगी.
जल्द की जाए विशेष शिक्षकों की भर्ती:आरसीआई प्रशिक्षित शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ की महासचिव और विधिक सलाहकार गार्गी पांडेय ने बताया कि "विशेष दिव्यांग बच्चे जिन्हें विशेष शिक्षक की आवश्यकता पड़ती है. लेकिन प्रदेश सरकार के द्वारा विशेष शिक्षकों की भर्ती पिछले कई सालों से नहीं हुई है. प्रदेश सरकार विशेष शिक्षकों की नियमित भर्ती प्रक्रिया जल्द करे, ताकि इसका फायदा विशेष दिव्यांग बच्चों को मिल सके. छत्तीसगढ़ में विशेष दिव्यांग बच्चों की न ही पहचान हो पा रही है और ना ही पढ़ाई. ऐसे बच्चों के पास या तो घर से बाहर निकलने का रास्ता बचा है या फिर उन्हें भिक्षावृत्ति के लिए मजबूर होना पड़ता है."