छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रविंद्र चौबे का रमन से सवाल, 'क्यों है करीना और सलमान से इतना प्यार' - रविंद्र चौबे ने रमन सिंह पर पलटवार

रमन सिंह के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिए गए बयान को लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने पलटवार किया है.

ravindra choubey statement on former cm raman singh in raipur
रविंद्र चौबे का रमन सिंह पर पलटवार

By

Published : Dec 19, 2019, 5:21 PM IST

रायपुर :प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर पलटवार किया है. उन्होंने रमन सिंह के दिए गए बयानों को लेकर कहा कि, 'रमन सिंह जिस तरह से अनर्गल बातें कर रहे हैं, उससे जाहिर होता है कि उन्हें नगरीय निकाय चुनाव में हार होने का एहसास हो गया है और ये उसी की बौखलाहट है'.

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर साधा निशाना

रविंद्र चौबे ने कहा कि, 'चुनाव में हार-जीत अलग-अलग है, लेकिन जिस तरह से छत्तीसगढ़ की परंपरा पर हमला किया गया है. उसे छत्तीसगढ़ के लोग कभी माफ नहीं करेंगे. छत्तीसगढ़ में गेड़ी, सोटा, तीज, त्योहार मनाने की परंपरा है, लेकिन जिस तरह से रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जुबानी हमला किया है वो अपमानजनक है'.

'करीना कपूर और सलमान खान से इतना प्रेम क्यों?'
रविंद्र चौबे ने रमन सिंह से सवाल किया कि, 'उन्हें छत्तीसगढ़ी संस्कृति परंपरा और कलाकारों को छोड़कर करीना कपूर और सलमान खान से इतना प्रेम क्यों है?'.

इस दौरान रविंद्र चौबे ने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ में जो सबसे झूठा है, वह डॉक्टर रमन है, जिन्होंने समर्थन मूल्य बोनस को लेकर झूठ बोला. जनता को चलाने का काम किसने किया, ऐसे में अब जनता तय करेगी कि लबरा (झूठा) कौन है'.

'रमन सिंह की छत्तीसगढ़ विरोधी मानसिकता'
रविंद्र चौबे ने रमन सिंह को सलाह देते हुए कहा कि, 'उन्हें अब अपना चश्मा बदल लेना चाहिए. जिससे विकास दिख सके 75 से 80 प्रतिशत क्षेत्र में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है. रमन सिंह की मानसिकता छत्तीसगढ़ विरोधी है.'

बता दें कि एक चुनावी सभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लबरा (झूठा) मुख्यमंत्री बताया था, जिसे लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details