रायपुर :प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर पलटवार किया है. उन्होंने रमन सिंह के दिए गए बयानों को लेकर कहा कि, 'रमन सिंह जिस तरह से अनर्गल बातें कर रहे हैं, उससे जाहिर होता है कि उन्हें नगरीय निकाय चुनाव में हार होने का एहसास हो गया है और ये उसी की बौखलाहट है'.
रविंद्र चौबे ने कहा कि, 'चुनाव में हार-जीत अलग-अलग है, लेकिन जिस तरह से छत्तीसगढ़ की परंपरा पर हमला किया गया है. उसे छत्तीसगढ़ के लोग कभी माफ नहीं करेंगे. छत्तीसगढ़ में गेड़ी, सोटा, तीज, त्योहार मनाने की परंपरा है, लेकिन जिस तरह से रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जुबानी हमला किया है वो अपमानजनक है'.
'करीना कपूर और सलमान खान से इतना प्रेम क्यों?'
रविंद्र चौबे ने रमन सिंह से सवाल किया कि, 'उन्हें छत्तीसगढ़ी संस्कृति परंपरा और कलाकारों को छोड़कर करीना कपूर और सलमान खान से इतना प्रेम क्यों है?'.