छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ढाई-ढाई साल के सीएम पर बोले रविंद्र चौबे, 'भूपेश बघेल के पास हाईकमान का समर्थन' - मंत्री टीएस सिंहदेव

छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री तय करने के समय चर्चा में रहे ढाई-ढाई साल के सीएम के फॉर्मूले पर सबकी नजरें टिकी हुई है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत गरमाई हुई है. हालांकि, मुख्यमंत्री बघेल इसे अफवाह बता चुके हैं. मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी इसे नकारते हुए कहा था कि 'ये तो सोनिया और राहुल जी तय करेंगे. वहीं कृषि मंत्री रविद्र चौबे ने कहा है कि भूपेश बघेल को हाईकमान का समर्थन प्राप्त है.

minister ravindra choubey
मंत्री रविंद्र चौबे

By

Published : Jun 7, 2021, 6:07 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 7:38 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ की सियासत के केंद्र में फिलहाल ढाई-ढाई के सीएम का फॉर्मुला है. विपक्ष के सवालों और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की बातों के बीच एक बार फिर कृषि मंत्री रविद्र चौबे ने इसे खारिज किया है. कृषि मंत्री और सरकार के प्रवक्ता रविंद्र चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसी तरह का संशय नहीं होना चाहिए. भूपेश बघेल को हाईकमान का समर्थन प्राप्त है.

ढाई-ढाई साल के सीएम पर मंत्री रविंद्र चौबे का बयान

रविंद्र चौबे ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में सबसे मजबूत और स्थिर सरकार है. 70 विधायकों के बहुमत से भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार चल रही है. इतना ही नहीं रविंद्र चौबे ने ये भी कहा कि हाईकमान का पूरा समर्थन भूपेश बघेल के साथ है. ढाई-ढाई साल के सीएम के लिए सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का नाम आता है. सिंहदेव इससे पहले कह चुके हैं कि ये फैसला सोनिया और राहुल गांधी करते हैं.

ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले को मन में नहीं रखना चाहिये, ये हाईकमान तय करेगा: सिंहदेव

इससे पहले भी बयान दे चुके हैं रविंद्र चौबे

कैबिनेट मंत्री और छत्तीसगढ़ सरकार के प्रवक्ता रविन्द्र चौबे ने कहा कि सरकार पूरे 5 साल के लिए बनती है. भूपेश बघेल के नेतृत्व में ये सरकार 5 साल के लिए बनी है. छत्तीसगढ़ में विकास, किसानों और मजदूरों का चेहरा भूपेश बघेल हैं. मैं ये कह सकता हूं कि ऐसा कोई फार्मुला नहीं है. छत्तीसगढ़ में पूरे 5 साल तक चलेगी और आने वाले समय में भी उनके नेतृत्व में सरकार चलेगी.

सिंहदेव ने अब तक क्या-क्या कहा ?

अजय चंद्राकर के 'पंजाब जैसे हाल' वाले ट्वीट पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था कि छत्तीसगढ़ पंजाब नहीं है. छत्तीसगढ़ अपने हिसाब से चलेगा. वे और सीएम बघेल हाई कमान के मार्गदर्शन में साथ में काम करते रहेंगे. 17 जून तो आ ही रहा है, शीर्ष नेतृत्व जैसा जिम्मेदारी देगा निभाते रहेंगे. सिंहदेव ने हंसते हुए कहा कि चटपटी चर्चा होती रहती है. चलने दीजिए. लिखित एग्रीमेंट नहीं होता राजनीति में. सब व्यवहारिकता की बातें होती हैं. वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे ने अपनी बात रखी है.

ढाई-ढाई साल का हो रहा बार-बार जिक्र, मतलब कुछ तो होने वाला है: रमन सिंह

सोनिया-राहुल लेंगे फैसला: सिंहदेव

30 मई को टीएस सिंहदेव ने इस सवाल पर रहस्य बरकरार रखने वाला बयान दिया था. मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था कि 'राहुल और सोनिया जी का निर्णय है, ढाई साल की बात मन में नहीं रखनी चाहिए, राहुल जी और सोनिया जी जो निर्णय लेंगे उस पर हम सब चलेंगे'.

17 जून को पूरे हो रहे हैं ढाई साल

प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सत्ता संभाले 17 जून को ढाई साल पूरे हो जाएंगे. जब से राज्य में कांग्रेस सरकार बनी है तब से ढाई-ढाई साल के सीएम के फॉर्मुले को लेकर बीच-बीच में चर्चा होती रहती है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details