रायपुर: छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश में बिजली की दर में 48 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा किया है. बिजली के दाम बढ़ाने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सरकार पर हमला किया है. उन्होंने सरकार से बिजली की कीमतों को कम करने की मांग की है. विष्णु देव साय ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ सरकार बिजली बिल हाफ करने की बात कर रही है. वहीं अब विद्युत नियामक आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण काल में बिजली के दाम बढ़ा दिए हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा बिजली बिल हाफ करने का जो वादा था. हमने उस वादे को पूरा किया है. हम आज भी इस वादे को निभा रहे हैं. टैरिफ के दाम विद्युत नियामक आयोग हर साल तय करता है. तीसरे साल में नियामक आयोग द्वारा थोड़ी सी वृद्धि की गई है. मैं समझता हूं इससे बहुत ज्यादा किसी को तकलीफ नहीं होने वाली है.