लंबी अस्वस्थता के बाद छत्तीसगढ़ लौटे कृषि मंत्री रविंद्र चौबे - छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे
छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे अब स्वस्थ हो चुके हैं. करीब 45 दिनों बाद आज शाम वे छत्तीसगढ़ लौट कर आए.
रायपुर: लंबे समय से बीमार छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे अब स्वस्थ हो चुके हैं. करीब 45 दिनों बाद आज शाम वे छत्तीसगढ़ लौट कर आए. उनकी वापसी पर उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.
लोकसभा चुनाव के समय उत्तर प्रदेश में चुनावी रैली के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद वे काफी समय तक लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती रहे. उसके बाद वे कुछ दिनों तक दिल्ली में रहे.
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के साथ ही कृषि मंत्री रविंद्र चौबे मंत्रालय जाकर अपने विभाग का जिम्मा भी संभालेंगे.