छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

85 लाख टन धान खरीदी का रखा गया है लक्ष्य : रविंद्र चौबे - रायपुर

नया रायपुर स्थित शिवनाथ भवन में मंत्री रविंद्र चौबे ने जल संसाधन विभाग की बैठक ली. उन्होंने विभाग के किए कामों की समीक्षा की.

मंत्री रविंद्र चौबे

By

Published : Sep 20, 2019, 7:14 AM IST

Updated : Sep 20, 2019, 7:51 AM IST

रायपुर: मंत्री रविंद्र चौबे ने शिवनाथ भवन नया रायपुर में जल संसाधन विभाग की बैठक ली. बैठक के दौरान मंत्री ने विभाग के कामकाज की समीक्षा की है.

मंत्री रविंद्र चौबे ने जल संसाधन विभाग की बैठक ली

रविंद्र चौबे के अनुसार अल्प वर्षा के कारण प्रदेश के जलाशयों में जलभराव नहीं हो सका था, जो चिंता का विषय था. लेकिन कुछ दिनों पहले हुई लगातार बारिश से बड़े, मध्यम और लघु जलाशयों का औसत जलभराव 82% हो चुका है. जिससे किसानों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जा सकता है.

85 लाख टन धान खरीदी का लक्ष्य

मंत्री ने बताया कि 'इस साल कम वर्षा के बावजूद फसल अच्छी होगी क्योंकि किसानों के फसल का रकबा बढ़ गया है. इसकी मुख्य वजह सरकार का किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए देना है. सरकार ने इस साल धान खरीदी के लिए 85 लाख टन का लक्ष्य रखा गया हैं'.

पढ़ें :जगदलपुर : जमीन को लेकर दो गुटों में संघर्ष, कई लोग घायल

बैठक आयोजित किए जाने के निर्देश

मंत्री ने जिन जिलों में जिला और संभाग स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक नहीं हुई है, वहां जल्द बैठक आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Sep 20, 2019, 7:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details