लखनऊ/रायपुर: कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होता दिख रहा है. हाल ही में लखनऊ से एक ताजा वीडियो सामने आया है, जिसमें कृषि मंत्री अस्पताल के बाहर अपने रिश्तेदारों और सहयोगियों के साथ टहलते हुए नजर आ रहे हैं.
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का दूसरा वीडियो आया सामने, रिश्तेदार के साथ टहलते हुए देखे गए
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का ताजा वीडियो सामने आया है, कृषि मंत्री अस्पताल के बाहर अपने रिश्तेदारों और सहयोगियों के साथ टहलते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि चौबे की तबीयत पिछले एक महीने से खराब चल रही है. वहीं कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल में टहलते हुए देखा गया था, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है. वहीं हाल ही में जो वीडियो सामने आया है उसमें चौबे पूरी तरह स्वस्थ नजर आ रहे हैं.
हाल ही में कृषि मंत्री का जो वीडियो सामने आया है उसमें वे मंत्री कुर्ता पायजामा पहने और मुंह पर मास्क लगाए टहलते हुए दिख रहे हैं. बता दें कि मंत्री चौबे उत्तरप्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए गए थे. उस दौरान 27 अप्रैल को उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी. इसके बाद उन्हें संजय गांधी पीजीआई अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया था.