छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ शांति का टापू, कवर्धा के पूरे मामले को सांप्रदायिक रंग दे रही भाजपा: रविंद्र चौबे - Ravindra Choubey attacks BJP

कवर्धा केस में आरोप प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी नेता और मंत्री रविंद्र चौबे ने बीजेपी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग कवर्धा मामले को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं.

Agriculture Minister Ravindra Choubey
मंत्री रविंद्र चौबे

By

Published : Oct 9, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 5:40 PM IST

रायपुर: कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे (Agriculture Minister Ravindra Choubey), वन मंत्री मो. अकबर (Forest Minister Mohd. Akbar) और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम (School Education Minister Premsaya Tekam) ने ौर रही है. छत्तीसगढ़ शांति का टापू है. कवर्धा में जो घटना हुई, उनके अंदर जो लोगों के निहित थे, वे कौन थे. कवर्धा में धार्मिक सौहार्द बना रहता है. एक ध्वज को हटाने और दो लोगों के बीच जो घटना हुई थी, उसे दूसरा रंग देने की कोशिश की गई.

बृहस्पति का दावा BJP-संघ कर रही बघेल सरकार गिराने की कोशिश, सिंहदेव-भूपेश बोले सरकार सुरक्षित

वीडियो में दिख रहे लोगों पर सीएम ने दिये कार्रवाई के निर्देश

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जो लोग वीडियो में दिखाई दे रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. कवर्धा के बाहर से लोगों को आखिर किसने बुलाया था. बाहर से आने वाले लोगों को स्कूलों के बाहर क्यों ठहराया गया ? उन्हें वहां ठहराने वाले लोग कौन थे ?

भाजपाइयों को कभी माफ नहीं करेगी छत्तीसगढ़ की जनता

भाजपा के पास कोई मुद्दा ही नहीं है. भाजपा ने सुकमा का मुद्दा लेकर धर्मांतरण का एक मुद्दा बनाने की कोशिश की. वहीं कवर्धा की हुई घटना को भाजपा सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है. छत्तीसगढ़ की जनता भाजपाइयों को कभी माफ नहीं करेगी.

Last Updated : Oct 9, 2021, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details