छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

2500 रुपये में करेंगे धान खरीदी, केंद्र से एक रुपये की जरूरत नहीं: रविंद्र चौबे

कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां कृषि मंत्री ने धान खरीदी पर केंद्र से चर्चा करने की बात कही है.

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे

By

Published : Nov 14, 2019, 2:00 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 2:45 PM IST

रायपुर:पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में व्याख्यान का कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ तमाम मंत्री और नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर धान खरीदी को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र चाहे एक रुपए न दे सरकार 2500 रुपए क्विंटल धान खरीदेगी.

कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि 'राष्ट्र निर्माण में सबसे ज्यादा नेहरू का योगदान था. हमारा सौभाग्य है कि 15 सालों बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है, ऐसा इसलिए क्योंकि भूपेश बघेल कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष थे, उन्होंने सपना पूरा किया, भूपेश बघेल ने जिन मुद्दों को बापू के नाम से पदयात्रा में उठाया ये राष्ट्रवाद का नाम लेने वालों के लिए करारा जवाब था.'

पढ़ें : धान खरीदी को लेकर आज फिर दिल्ली दरबार पहुंचेंगे सीएम, केंद्रीय मंत्रियों से होगी मुलाकात

वहीं धान खरीदी के मामले को लेकर चौबे ने कहा कि 'केंद्र सरकार से चर्चा करने जा रहे हैं. सीएम ने किसानों को ताकत दी है, 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का काम किया गया है छत्तीसगढ़ की सरकार ने तय किया है कि 2500 रुपये क्विंटल धान खरीदी करेगी, इसके लिए केंद्र से 1 रुपये की जरूरत नहीं है. केंद्र पंजाब, हरियाणा से चावल लेगी तो छत्तीसगढ़ से भी उन्हें चावल लेना होगा.'

Last Updated : Nov 14, 2019, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details