रायपुर:पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में व्याख्यान का कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ तमाम मंत्री और नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर धान खरीदी को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र चाहे एक रुपए न दे सरकार 2500 रुपए क्विंटल धान खरीदेगी.
कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि 'राष्ट्र निर्माण में सबसे ज्यादा नेहरू का योगदान था. हमारा सौभाग्य है कि 15 सालों बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है, ऐसा इसलिए क्योंकि भूपेश बघेल कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष थे, उन्होंने सपना पूरा किया, भूपेश बघेल ने जिन मुद्दों को बापू के नाम से पदयात्रा में उठाया ये राष्ट्रवाद का नाम लेने वालों के लिए करारा जवाब था.'