रायपुर:विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर बीजेपी, जनता कांग्रेस, और बसपा ने सदन में चर्चा की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. विपक्ष धान खरीदी मुद्दे पर चर्चा के लिए अड़ा रहा. इस पर संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि सदन में चर्चा से विपक्ष भाग रहा है.
विपक्ष की चर्चा की मांग पर आसंदी ने काम रोको प्रस्ताव सदन में पढ़ कर सुनाया. सत्तापक्ष के सदस्यों ने भी सदन में नारेबाजी की. मामले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार धान खरीदी के मामले में चर्चा कराना चाहती है, लेकिन विपक्ष चर्चा से भागने का बहाना ढूंढ रही है.
कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने मंत्री शिव डहरिया पर आपत्ति जनक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया. इसपर आसंदी ने मंत्री की टिप्पणी को विलोपित किया है, लेकिन विपक्ष माफी मांगने पर अड़ा रहा.
सदन की कार्यवाही हंगामें के कारण 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने काम रोको प्रस्ताव स्वीकार कर सदन में चर्चा कराने का आग्रह आसंदी से किया.