रायपुर/लखनऊ: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज लखनऊ के एसजीपीजीआई में मंत्री रविंद्र चौबे का हालचाल जानने पहुंचे, जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
अगले 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रहेंगे रविंद्र चौबे: भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज लखनऊ के एसजीपीजीआई में मंत्री रविंद्र चौबे का हालचाल जानने पहुंचे
भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री
सीएम बघेल ने कहा कि फिलहाल मंत्री रविंद्र चौबे की हालत में अब सुधार आया है. डॉक्टर्स ने अगले 24 घंटों तक मंत्री रविंद्र चौबे को ऑब्जर्वेशन में रखा है.
उन्होंने बताया कि रायबरेली अमेठी में चुनाव प्रचार के लिए कई बड़े नेता आए थे. इसके बाद होटल में मंत्री रविंद्र चौबे की अचानक तबीयत बिगड़ी इसके बाद उन्हें पहले सहारा अस्पताल में एडमिट कराया गया. फिर वहां से शिफ्ट करके शनिवार को एसजीपीजीआई में भर्ती किया गया है.