छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बृजमोहन के थैंक्यू पर गरमाई सियासत, 'सांसद सोनी कहीं केंद्र सरकार से न कर दें शिकायत' - धान खरीदी

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के धान खरीदी की तारीख बढ़ाए जाने की मांग पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने पलटवार किया है.

Ravindra Chaubey hit back at Brijmohan Aggarwal statement in raipur
बृजमोहन के बयान पर रविंद्र का पलटवार

By

Published : Feb 23, 2020, 11:35 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 11:42 PM IST

रायपुर: किसानों की कर्जमाफी और 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर बोनस देने पर भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश सरकार को धन्यवाद दिया है. इस पर प्रदेश में सियासत गरमा गई है. कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि 'बृजमोहन जी आपने तारीफ किया उसके लिए धन्यवाद, लेकिन बृजमोहन के धन्यवाद की शिकायत कहीं सांसद सुनील सोनी केंद्र सरकार से न कर दें. क्योंकि किसानों को 2500 रुपए समर्थन मूल्य देने में बाधा केंद्र की तरफ पहुंचाई जा रही थी'.

बृजमोहन के थैंक्यू पर गरमाई सियासत

चौबे ने कहा कि 'हसदेव, अरपा, शिवनाथ के पानी से सिंचाई कैसे हो सकता है. इसके लिए नई सिंचाई योजना लागू करने सरकार ने योजना बनाई है. आने वाले दिन में विधानसभा का सत्र है, उसमें आपको देखने को मिलेगा की इस सरकार ने और क्या बेहतर सोचा है.

धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग

बता दें कि राजधानी रायपुर में कृषि मेले का आयोजन किया गया है. जहां पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग किया कि' किसानों के हित में धान खरीदी की तारीख बढ़ाई जाए. साथ ही कर्जमाफी और धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए देने के लिए मुख्यमंत्री को बधाई भी दी है.

Last Updated : Feb 23, 2020, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details