रायपुर: किसानों की कर्जमाफी और 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर बोनस देने पर भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश सरकार को धन्यवाद दिया है. इस पर प्रदेश में सियासत गरमा गई है. कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि 'बृजमोहन जी आपने तारीफ किया उसके लिए धन्यवाद, लेकिन बृजमोहन के धन्यवाद की शिकायत कहीं सांसद सुनील सोनी केंद्र सरकार से न कर दें. क्योंकि किसानों को 2500 रुपए समर्थन मूल्य देने में बाधा केंद्र की तरफ पहुंचाई जा रही थी'.
चौबे ने कहा कि 'हसदेव, अरपा, शिवनाथ के पानी से सिंचाई कैसे हो सकता है. इसके लिए नई सिंचाई योजना लागू करने सरकार ने योजना बनाई है. आने वाले दिन में विधानसभा का सत्र है, उसमें आपको देखने को मिलेगा की इस सरकार ने और क्या बेहतर सोचा है.