रायपुर : सीएम भूपेश बघेल की मां की तबीयत एक बार फिर खराब गई है. उन्हें देखने के लिए मंत्री रविंद्र चौबे अस्पताल पहुंचे हैं. वहां पहुंच उन्होंने सीएम की मां का हाल-चाल जाना. साथ ही मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की मां की तबीयत स्थिर है.
मंत्री रविंद्र चौबे पहुंचे अस्पताल, जाना सीएम भूपेश की मां का हाल-चाल - सीएम भूपेश की मां की हालत
मंत्री रविंद्र चौबे सीएम भूपेश बघेल की मां से मिलने हॉस्पीटल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएम की मां से मुलाकत की और उनका हालचाल जाना.
मंत्री रविंद्र चौबे
सीएम की मां को उपचार के लिए दिल्ली ले जाए जाने की बात पर मंत्री चौबे ने बताया कि अभी इस पर विचार नहीं किया गया है. फिलहाल ऐसी कोई स्थिति नहीं दिख रही है. शाम तक ही कुछ कहा जा सकता है.
चौबे ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. बता दें कि इससे पहले भी सीएम के मां की तबीयत खराब हुई थी, लेकिन वे जल्द ठीक हो गई थीं.
Last Updated : Jun 24, 2019, 3:11 PM IST