रायपुर : दिल्ली के तुगलकाबाद में 600 साल पुराने गुरु रविदास के मंदिर को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर तोड़े जाने पर रायपुर के मोतीबाग चौक के पास एक दिवसीय धरना दिया गया.
600 साल पुराने मंदिर को तोड़ने पर भड़का रविदास समाज, दी ये चेतावनी मामले में अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन का कहना है कि, '600 वर्ष पहले बादशाह सिकंदर लोधी ने उक्त जमीन को दान में दी थी. सिकंदर लोदी ने रविदास के विचारों से प्रभावित और प्रसन्न होकर जमीन दान में दी थी.
पढ़ें :न्यू स्वागत विहार के पीड़ितों को मिला न्याय, घर बनाने का सपना होगा साकार
दान में मिली थी यह जमीन
यह जमीन लगभग 14 एकड़ में है और वर्ष 1509 में रविदासिया समाज ने सामाजिक भवन का निर्माण कर मंदिर बनाया था. हर साल सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन पिछले 10 अगस्त को तोड़ दिया गया.
पढ़ें :न्यू स्वागत विहार के पीड़ितों को मिला न्याय, घर बनाने का सपना होगा साकार
रविदासिया समाज ने दी चेतावनी
समाज का कहना है कि, जिस जगह पर मंदिर को तोड़ा गया है. उसी जगह पर मंदिर का पुन: निर्माण किया जाए नहीं, तो आने वाले समय में समाज उग्र आंदोलन करेगा.