छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur: रविशंकर यूनिवर्सिटी ने बीएड के परीक्षा परिणाम किए घोषित - Raipur latest news

पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी में बीएड और सेंटर फॉर बेसिक साइंस के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. दोनों ही परीक्षाओं में 88 फीसदी से ज्यादा छात्र पास हुए हैं. विश्वविद्यालय के छात्रों ने इस बार आफलाइन मोड में परीक्षा दी थी.

Ravi Shankar University declared results of BEd
रविशंकर यूनिवर्सिटी ने बीएड के परीक्षा परिणाम किए घोषित

By

Published : Apr 18, 2023, 7:21 PM IST

रायपुर : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में बीएड के पहले सेमेस्टर और सेंटर फॉर बेसिक साइंस के तीसरे सेमेस्टर और पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. बीएड के पहले सेमेस्टर का रिजल्ट 95.59 प्रतिशत रहा. वहीं सेटर फॉर बेसिक साइंस के तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट 65.63 प्रतिशत और पांचवें सेमेस्टर का रिजल्ट 88.57% रहा.आपको बता दें कि इस बार विश्वविद्यालय ने ऑफलाइन मोड पर परीक्षाएं ली थी.


कितने छात्रों ने लिया था हिस्सा :बीएड की परीक्षा में तीन हजार 972 छात्रों ने हिस्सा लिया था. जिसमें केवल 3797 छात्र ही पास हुए. 22 छात्र पास नहीं हो सके. इसके अलावा 153 छात्र पूरक आए हैं. सेंटर फॉर बेसिक साइंस के तीसरे सेमेस्टर में 32 छात्रों ने हिस्सा लिया था. जिसमें 21 छात्र उत्तीर्ण हुए. 11 छात्र-छात्राएं पूरक आए हैं. वहीं सेंटर फॉर बेसिक साइंस के पांचवें सेमेस्टर में 35 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. जिसमें 31 विद्यार्थी सफल हुए तो एक असफल हुआ. तीन छात्र पूरक आए हैं.

ये भी पढ़ें- भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम भूपेश पर भड़का बुजुर्ग

कब हुई थी यूनिवर्सिटी की स्थापना : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की स्थापना मध्य प्रदेश सरकार की ओर से 1964 में की गई थी. यह विश्वविद्यालय यूजीसी से मान्यता प्राप्त है. किसी भी छात्र को यदि पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना हो तो उसकी अधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके आवेदक पंजीयन शुल्क के साथ आवेदन जमा करना होता है. यूनिवर्सिटी में डिग्री और पीजी की पढ़ाई होती है. इस विश्वविद्यालय का नाम अविभाजित मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री रविशंकर शुक्ला के नाम पर रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details