रायपुर : बीपीएड, एमपीएड, B.Ed, M.Ed जैसे अन्य कोर्स की परीक्षा तारीख पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी की ओर से तीसरी बार बदली गई है.पहले यह परीक्षा 7 जून को होने वाली थी. लेकिन तारीख बदल कर अब इसे 22 जून कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त 20 जून को होने वाली एमसीए की परीक्षा को 23 जून कर दी गई है. वहीं 8 और 12 जून को होने वाली एमएससी की परीक्षा को 22 और 26 जून कर दिया गया है.रविशंकर विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइटपर जाकर परीक्षाओं की नई तिथि देख सकते हैं.
Raipur News : रविशंकर यूनिवर्सिटी ने बदली परीक्षा की तारीख, देखें टाइमटेबल - व्यापम
पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर परीक्षाओं की तिथि बदली है. बीएड, एमएड के साथ कई विषयों के पेपर्स के टाइमटेबल में बदलाव किया गया है.
13 जून से 22 जून को होगी यूजीसी नेट की परीक्षा :यूजीसी की ओर से नेट 2023 की परीक्षा का आयोजन 13 से 22 जून तक किया जाएगा. गौरतलब है कि 1 जून को नोटिस जारी किया गया था कि आवेदन में त्रुटि है. उसे विद्यार्थी 3 जून तक करेक्शन कर सकते हैं. 3 जून की रात 11:50 तक करेक्शन के लिए समय दिया गया था. जिन भी विद्यार्थियों ने अपने आधार नंबर के साथ आवेदन किया है वह अपने परिजनों के नाम में सुधार कर सकते हैं.
व्यापमं की साइट पर 780117 विद्यार्थियों ने बनाया प्रोफइल :व्यापम की ओर से इस बार परीक्षार्थियों को परीक्षा में आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है. जिसके लिए व्यापम की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षार्थियों को अपना एक परमानेंट प्रोफाइल बनाना है. स्थायी प्रोफइल बनने से अभ्यर्थियों को परीक्षा फॉर्म में अलग-अलग बेसिक डिटेल भरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.गौरतलब है कि अब तक व्यापम की वेबसाइट पर 780117 प्रोफाइल बन चुकी है. अब तक 1226024 आवेदन भरे जा चुके हैं. यदि प्रोफाइल बनाने के दौरान कोई गलती होती हैं तो उसे सुधारने में लगभग 20 दिन का समय लग जाता है.