रायपुर:पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय के कुलपति शुक्रवार को सभी कॉलेज के प्राचार्यों के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगे. इसके बाद परीक्षा तिथि के संबंध में जरूरी आदेश जारी कर सकते हैं. पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने कोरोना संक्रमण के चलते सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाएं आयोजित नहीं की है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए मार्च में यूनिवर्सिटी ने प्रथम सेमेस्टर के एग्जाम को स्थगित कर दिया था. विश्वविद्यालय में कुलपति की अध्यक्षता में केन्द्राध्यक्षों/प्राचार्य की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई थी. कुलपति ने सभी केन्द्राध्यक्षों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा था. उन्होंने प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया था.
रायपुरः ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर NSUI ने रविशंकर शुक्ल विवि में किया प्रदर्शन
एग्जाम फ्रॉम होम फॉर्मूले से होंगी परीक्षाएं
पिछले साल कोरोना संक्रमण के चलते एग्जाम फ्रॉम होम से परीक्षा आयोजित की गई थी. इस साल भी इसी फॉर्मूले से परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा को लेकर गाइडलाइन तैयार की जा चुकी है. टाइम टेबल की तैयारियां चल रही है. कुलपति शुक्रवार को प्राचार्यों के साथ बैठक के बाद सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा के संबंध में निर्देश जारी कर सकते हैं.