छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: एपीएल कार्ड के जरिए आज से मिलेगा राशन

रायपुर में शुक्रवार से एपीएल कार्ड से हितग्राहियों को राशन दिया जाएगा.

महापौर प्रमोद दुबे

By

Published : Nov 1, 2019, 2:38 PM IST

रायपुर: एपीएल कार्ड के जरिए आज यानी शुक्रवार से हितग्राहियों को राशन मिलना शुरू हो जाएगा, लेकिन खास बात ये है कि अभी तक पूरे राशन कार्ड बांटे ही नहीं गए हैं. राजधानी में 80 हजार से अधिक आवेदन मिले थे, जिनमें से 65 हजार राशन कार्ड ही बनकर आए हैं. यह भी अभी तक बंट नहीं पाए हैं. एक नवंबर से हितग्राहियों को एपीएल राशन कार्ड से राशन मिलना भी शुरू हो रहा है.

एपीएल कार्ड के जरिए आज से मिलेगा राशन, लेकिन हितग्राहियों को अभी तक नहीं मिला कार्ड

राशन कार्ड बांटने के लिए सभी वार्डों के कार्यालय को यह काम दिया गया है, लेकिन प्रचार-प्रसार की कमी के कारण यह काम पूरा नहीं हो सका. पहले राशन कार्ड बांटने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर थी. बाद में उसे बढ़ाकर 30 अक्टूबर कर दिया गया. बावजूद इसके अभी तक राशन कार्ड नहीं बांटे जा सके हैं.

इस मामले में महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि उन्होंने लगातार लोगों को यह जानकारी दी है कि उनके राशनकार्ड बनकर आ चुके हैं. वे उसे ले जाए, लेकिन लोगों ने नहीं लिया है. किसी पर किसी प्रकार की बंदिश नहीं लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details