रायपुर : राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में प्रचलित राशन कार्ड को नवीनीकरण का काम शुरू कर दिया गया है. नवीनीकरण के पहले दिन बड़ी संख्या में लोग आवेदन पत्र लेकर पहुंचे. नवीनीकरण के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है.
राशन कार्ड नवीनीकरण का काम शुरू प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के वार्ड में 15 से 29 जुलाई के बीच आवेदन लेना होगा और 30 जुलाई से पहले इसे जमा भी करना होगा. इस अभियान के तहत राज्य के 58 लाख 54 हजार राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जाएगा.
1 से 8 सितंबर तक लगेगा शिविर
नए राशन कार्ड का वितरण ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय के वार्डों में 1 से 8 सितंबर तक शिविर लगाकर किया जाएगा. राज्य शासन द्वारा नवीनीकरण की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है. नवीनीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज में केवल एक पन्ने के आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी प्रस्तुत करनी होगी. आवेदन के साथ मुखिया की दो पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड और बैंक खाते की फोटो कॉपी लगाकर आवेदन अपनी ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय के वार्ड में जमा किया जा सकता है आवेदन पत्र एवं राशन कार्ड दोनों राशन कार्ड धारकों को निशुल्क ही प्राप्त होंगे.