छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सामान्य परिवारों के लिए शुरू हुई राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया - ration card making in cg

राजधानी रायपुर में सामान्य परिवारों के लिए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

राशन कार्ड बनवाते लोग

By

Published : Sep 22, 2019, 7:58 AM IST

रायपुर: राजधानी सहित जिले के सभी ग्रामीण इलाकों में सामान्य परिवारों के लिए राशन कार्ड बनना 10 सितंबर से शुरू हो चुका है. रायपुर के सभी 70 वार्डों में शिविर लगाकर राशन कार्ड (APL) बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसमें सामान्य वर्ग के लोग शिविर में जाकर एक फॉर्म भर सकते है, उसके बाद अपने आईडी प्रूफ के साथ फार्म जमा कर सकते हैं.

राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू

फॉर्म भरने की प्रक्रिया खत्म होने के बाद कार्यकर्ता लोगों के घर जाकर उनका भौतिक सत्यापन भी करेंगे. राशन कार्ड के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 17 तारीख तक रखी गई है. कुछ वार्डों में 1 दिन में लगभग 300 से 400 परिवार अपना फॉर्म जमा कर रहे हैं. सामान्य वर्ग के लोग राशन कार्ड के माध्यम से 10 रुपए किलो चावल पा सकते हैं. साथ ही कई और लाभ भी उन्हें इस कार्ड के द्वारा मिलेंगे.

शिविर में पहुंचे लोगों ने बताया कि ऑफलाइन फॉर्म होने के बावजूद फॉर्म भरने के दौरान उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही है और अगर फॉर्म भरने में कोई परेशानी आ रही है तो शिविर में बैठे कर्मचारी लोगों की सहायता कर रहे हैं. बता दें, सामान्य वर्गों के लिए बनाए गए राशन कार्ड 2 अक्टूबर के बाद वितरित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details