रायपुर:4 जुलाई को राजधानी सहित पूरे देश भर में रथ यात्रा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए मंदिरों की साफ-सफाई के साथ ही रथों को सजाया जा रहा है. इस रथ में भगवान जगन्नाथ के साथ बलभद्र और सुभद्रा भी रहेंगे. तीनों रथों को सजाने का काम अंतिम चरण में है.
राजधानी में जगन्नाथ यात्रा की तैयारी पूरी, मौसी के घर जाएंगे भगवान
रायपुर में जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारी पूरी हो गई है.
राजधानी रायपुर में रथ यात्रा पर्व की तैयारी लगभग 1 महीने पहले से की जा रही है. मंदिरों में साफ-सफाई का काम भी हो चुका है. सुबह 9:00 बजे हवन पूजन और आरती के बाद कई मंदिरों से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलेगी. इस रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ के साथ उनके भाई बलभद्र और उनकी बहन सुभद्रा भी साथ में रहेंगे.
9 दिन के लिए जाते हैं मौसी के घर
भगवान जगन्नाथ अपने भाई और बहन के साथ इस रथ यात्रा में अपनी मौसी के घर जाते हैं. इसे गोंडिचा रानी के नाम से भी जाना जाता है. भगवान अपनी मौसी के घर 9 दिन रहने के बाद दसवें दिन अपने धाम में फिर से साल भर के लिए विराजेंगें.