रथ सप्तमी तिथि और मुहूर्त:हिंदू कैलेंडर के अनुसार रथ सप्तमी का आरंभ 27 जनवरी 2023 के दिन प्रातः 07:40 मिनट पर होगा और 28 जनवरी दिन सुबह 07:13 मिनट पर इस तिथि का अंत होगा.उदया तिथि के मुताबिक यह पर्व 28 को मनाया जाएगा. रथ सप्तमी के दिन स्नान मुहूर्त ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 04:24 बजे से लेकर 05:51 तक रहेगा.
रथ सप्तमी का महत्व:आज के दिन सूर्यदेव सात घोड़ों वाले रथ पर सवार होकर प्रकट हुए थे. इस वजह से इस दिन सूर्य देव की पूजा की जाती है. रथ सप्तमी के दिन स्नान और पूजा करने से व्यक्ति के जीवन से सारी परेशानियां चली जाती हैं और और आरोग्यता का आशीर्वाद मिलता है. अगर कोई व्यक्ति ग्रह दोष शांत करना चाहता है तो ये दिन सबसे उत्तम है. रथ सप्तमी के दिन सूर्य और उनके घोड़ों की पूजा करने से जीवन में सफलता मिलती है. हर काम में तरक्की होती है.
रथ सप्तमी के नियम: रथ सप्तमी के दिन हो सके तो फालतू के वाद-विवाद से दूर रहना चाहिए. ज्यादा से ज्यादा शांति के माहौल में अपना समय व्यतीत करें. आज के दिन तामसिक भोजन को अपने आप से दूर रखना चाहिए. मांस, मदिरा का सेवन वर्जित है. आज के दिन अगर कोई व्रत करता है या नहीं करता, उसे इस विधि से पूजा जरूर करनी चाहिए. आज के दिन स्नान ध्यान से निवृत्त होकर सूर्य पूजा करें. सूर्य देव को अर्घ्य देते समय इस मंत्र का जाप करें 'रसानां पतये नम'