रायपुर: नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर रसोईया संघ धरने पर बैठा है. रायपुर जिला प्रशासन ने जब धरने पर बैठी महिलाओं को हटने के लिए कहा, तो वहां भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने इसका विरोध किया. भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास और तहसीलदार के बीच तीखी बहस हुई. इस बीच भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने सरकारी आदेश को फाड़ते हुए कहा "हमें बाबा साहब अंबेडकर ने धरना प्रदर्शन करने का मौलिक अधिकार दिया है. आप पुलिस लेकर आएं, लाठी मारना है मारिये, हम लोगों की हत्या कर दीजिए या जेल लेकर जाइए". लेकिन हम धरना देंगे.
धरने पर बैठे गौरीशंकर श्रीवास:नवा रायपुर में धरने पर बैठे छत्तीसगढ़ रसोईया संघ की महिलाओं को हटाने, जिला प्रशासन पहुंचा हुआ था. इस दौरान भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास मौके पर पहुंचे और महिलाओं को हटाने की कार्रवाई को असंवैधानिक बताया. प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में गौरीशंकर धरना प्रदर्शन कर रही महिलाओं के साथ ही धरने पर बैठ गए.
"अनुमति के बाद भी धरने से रोका जा रहा है":भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने बताया "अपनी मांगों को लेकर रसोईया संघ हड़ताल पर बैठा है. लेकिन प्रशासन जानबूझकर छत्तीसगढ़ रसोईया संघ को परेशान कर रहा है. धरना प्रदर्शन की अनुमति होने के बाद भी धरने पर बैठी महिलाओं को रोका जा रहा है."
यह भी पढ़ें:Economic Boycott छत्तीसगढ़ में समुदाय विशेष के आर्थिक बहिष्कार की शपथ