छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजभवन घेराव के लिए 23 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च का ऐलान

23 जनवरी को राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर राजभवन घेराव करने जा रही है. पखवाड़ा के तहत छत्तीसगढ़ में खेती बचाओ यात्रा 8 जनवरी से जारी है.

Rashtriya Sanyukt Kisan Morcha
प्रदर्शन

By

Published : Jan 20, 2021, 10:29 PM IST

रायपुर: कृषि कानून के विरोध में राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान जागृति पखवाड़ा की शुरुआत की थी. पखवाड़ा के तहत छत्तीसगढ़ में खेती बचाओ यात्रा 8 जनवरी से जारी है. यात्रा की शुरुआत रायपुर के एक किसानों के जत्थे से नई दिल्ली कूच करने से हुई थी. जबकि प्रदेश के धान खरीदी केंद्रों में इस यात्रा को धमतरी से शुरू किया गया.

23 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च का ऐलान
छत्तीसगढ़ में प्रदेश के 36 से अधिक संगठन छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले एकजुट होकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. अब यह आंदोलन किसानों से फैलकर समाज के अनेक वर्ग में होते हुए जन आंदोलन का रूप ले चुका है. आगामी 23 जनवरी को 'खेती बचाओ यात्रा' के तहत रायपुर में राजभवन का घेराव करने के लिए ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा.

पढ़ें : 'जेपी नड्डा पर की गई टिप्पणी सीएम की ओछी मानसिकता को दर्शाता है'

ट्रैक्टर मार्च की तैयारी
खेती बचाओ यात्रा बिलासपुर, रायगढ़, धमतरी, महासमुंद, बालोद, गरियाबंद, दुर्ग, बलौदाबाजार, मुंगेली, बेमेतरा, कवर्धा, राजनांदगांव, कांकेर, कोंडागांव सहित अनेक जिलों में तेज गति चल रही है. इसके अंतर्गत धान खरीदी केंद्रों और तहसील, विकासखण्ड और जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन नुक्कड़ सभा चल रही है. बीते दिनों आरंग क्षेत्र के अनेक गांवों खौली, भानसोज, रीवा, भिलाई, आदि में पारस नाथ साहू, द्वारिका साहू, रूपन चन्द्राकर, श्रवण चन्द्राकर ने गांव में किसान बइठका का आयोजन किया. इसमें किसानों ने 200 ट्रैक्टर के साथ 23 जनवरी की रायपुर रैली में जाने का संकल्प लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details