छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rashifal march 2023: मार्च 2023 के महीने में कौन सी राशि वालों का होगा भाग्य उदय, जानिए - मार्च किन लोगों के लिए भाग्य उदयकारी होगा

मार्च का महीना एक बहुत ही महत्वपूर्ण महीना होता है. यह वर्ष की आर्थिक गतिविधियों का समापन भी रहता है. नवीन बजट आदि प्रस्तुत किया जाता है. बहुत सारी व्यवसायिक संस्थाएं इसे वित्तीय वर्ष के समापन के रूप में मनाती है. आइए जानते हैं कि मार्च 2023 में किन राशियों का भाग्योदय होने वाला है. zodiac sign will rise in march

Rashifal march 2023
मार्च 2023 का राशिफल

By

Published : Mar 2, 2023, 10:28 PM IST

मार्च 2023 का राशिफल

रायपुर: यह मार्च किन लोगों के लिए भाग्य उदयकारी होगा और इन्हें नवीन अवसर प्रदान करेगा. मार्च महीने का विभिन्न राशियों पर कैसा रहेगा प्रभाव, जानिए क्या कहते हैं ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित विनीत शर्मा...


मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए यह मार्च ऊर्जा प्रदान करने वाला है. आर्थिक क्षेत्र में लाभ की संभावना. परिश्रम से कार्य बनेंगे. आमदनी अधिक होगी साथ ही व्यय की भी व्यवस्था रहेगी. नियोजित ढंग से कार्य करें लाभ मिलेगा.

वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए राहु की स्थिति अवसरों को कम करती है. सूर्य आदि आपके अनुकूल हैं. गुरु न्यायकारी है. विद्यार्थी वर्ग को परिश्रम से सफलता मिलेगी. कार्य बनेंगे मेहनत करते रहे.

मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकगण भाग्य का साथ पा सकेंगे. भाग्य से कार्य बनेंगे. यात्रा के योग हैं. गुरु केंद्रवर्ती है, लाभ मिलेगा. सूर्य अनुकूल है, प्रतिष्ठा बढ़ने के योग हैं. आत्मीय जनों का साथ मिलेगा.

कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातक स्वास्थ्य का ध्यान रखें. रिस्क से बचे. कामकाज में गतिशीलता रहेगी. धन लाभ के अवसर मिलेंगे. सावधानीपूर्वक कार्य करें. रोग और ऋण को गंभीरता से लें.

सिंह राशि: होली का त्यौहार सिंह राशि में ही मनाया जाता है. मार्च आपके लिए नवीन अवसर प्रदान करेगा. महीने का दूसरा पखवाड़ा कम अनुकूल हो सकता है. अधिक मेहनत करनी होगी. शारीरिक श्रम और पुरुषार्थ से लाभ मिलेगा. दोस्तों का सहयोग मिल सकता है.

कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों के शत्रु पक्ष परास्त होंगे. ऋण समाप्त होंगे. उदारता से कार्य बनेंगे. विरोधी पक्ष मुंह की खाएंगे. नीति से लाभ मिलेगा.

तुला राशि:विद्यार्थी वर्ग को कुछ तकलीफ आ सकती हैं. मर्यादित होकर होली का त्यौहार मनाए. आर्थिक लाभ हो सकता है. पराक्रम और आत्मविश्वास से काम बनेंगे. निजी संबंधों का लाभ मिलेगा. आत्मीय जनों से भेंट मुलाकात होगी. ईश्वर भक्ति के परिणाम मिलेंगे.

वृश्चिक राशि:विद्यार्थी वर्ग को मेहनत से सफलता मिलेगी. मातृ पक्ष से संबंध बनाकर चलें. मां की सेवा करें. यात्रा के योग हैं. पूर्व में किए गए प्रयास से काम बनेंगे. मित्रों का सहयोग मिल सकता है.

धनु राशि: सूर्य अनुकूल है. विद्यार्थी वर्ग को अधिक परिश्रम करना होगा. गायत्री मंत्र का पाठ करें. श्री हनुमान चालीसा बजरंग बाण आदि से लाभ मिलेगा. नवीन संबंधों का लाभ मिलेगा. आत्मीयजनों से भेंट मुलाकात होगी.

मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए मार्च का महीना नए अवसर प्रदान करेगा. भाग्यवादी समय. परिश्रम से आपको नई पहचान मिलेगी. रचनात्मकता आपको मनोबल बढ़ाएगी. कुटुंबीजनों से सकारात्मक ढंग से पेश आएं. मित्रों का सानिध्य मिल सकता है.

कुंभ राशि:वाद-विवाद से बचें. तर्क वितर्क को टाले. दोस्तों का सानिध्य मिलेगा. धन लाभ के अवसर मिलेंगे. नए संकल्पों से आपको लाभ मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग परिश्रम से सफलता प्राप्त करेंगे.

मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों के आय से अधिक व्यय हो सकता है. खर्च को टाले. लोन लेने से बचें. कामकाज में नए अवसर मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details