रायपुर:साल 1965 में लगभग 8 ग्रहों की युति फरवरी माह में बनी थी. यह अपने आप में विशिष्ट ज्योतिषी योग है. शश योग, रूचक योग का निर्माण होने जा रहा है. 27 फरवरी के दिन विजया एकादशी, वैष्णव त्रिपुष्कर योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, उत्तराषाढ़ा में भाव में युति, व्यतिपात योग, बालव और कौलव करण के शुभ योग में यह सुंदर संयोग बन रहा है. 28 फरवरी से 1 मार्च तक यह संयोग बना रहेगा. 1 मार्च 2022 मंगलवार तीसरे पहर तक पंचग्रहों की युति बनी रहेगी. यह अपने आप में ज्योतिषी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण घटना है.
ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित विनीत शर्मा महाग्रहों का दुर्लभ संयोग
ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि ऐसा संयोग बहुत ही कम अवसर पर बन पाता है. आज के शुभ दिन चंद्रमा, मंगल, बुध, शुक्र और शनि ग्रहों की युति रहेगी. बुध, शुक्र और शनि आपस में मित्र माने गए हैं. चंद्रमा और मंगल के बीच मैत्री संबंध हैं. चंद्रमा, मंगल की युति और बुध, शुक्र और शनि की युति आपस में दो पक्ष बन जाते हैं. इनके मध्य मैत्री संबंध नहीं हैं, किंतु शत्रुवत संबंध हैं. यह आपस में शत्रुवत संबंध बना रहा है. इसकी वजह से गृहयुद्ध स्पष्ट दिखाई पड़ता है. इन पंच महाग्रहों का प्रभाव भारतवर्ष, छत्तीसगढ़ राज्य और 12 राशियों पर किस तरह पड़ेगा यह जानते हैं.
भारत पर असर
हमारे देश भारत का लग्न वृषभ है. भाग्य पुरुषार्थ और संयम से राष्ट्र आगे बढ़ेगा. कुछ चुनौतियों के बीच औद्योगिक विकास, जीडीपी, जीएनपी वृद्धि दर विकास की ओर जाएगी. महंगाई भी बढ़ने की संभावना दिखती है. सैन्य दक्षता, सैन्य क्षमता और कूटनीतिक प्रभाव का विस्तार होगा. नए दोस्त बनेंगे. हमारे देश की ख्याति विश्व में अमिट बनी रहेगी. भारत की प्रतिष्ठा, यश और कीर्ति में वृद्धि के साफ संकेत हैं. आने वाले समय में स्पेस साइंस, प्रौद्योगिकी सूचना तंत्र, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर क्षेत्र में भारत का डंका बजेगा. नए रास्तों से भारत के नए संबंध स्थापित होंगे. देश की आर्थिक विकास में वृद्धि के भी सकारात्मक संकेत हैं.
महाग्रह दुर्लभ संयोग का छत्तीसगढ़ पर असर
छत्तीसगढ़ राज्य में शांति व प्रभुता बनी रहेगी. सामाजिक सद्भाव बना रहेगा. छत्तीसगढ़ राज्य की जीडीपी, जीएनपी में विकास के संकेत हैं. छत्तीसगढ़ अन्य राज्यों के मुकाबले अनियंत्रित गति से विकास कर पाएगा. नए साथी बनेंगे. बिजली के क्षेत्र में कार्य एवं सुधार की आवश्यकता रहेगी. स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार का योग दिखता है. रियल एस्टेट के क्षेत्र में प्रगति के योग हैं.
राशियों पर असर
- मेष राशि के जातकों को व्यस्तता प्रधान समय, कार्य व्यवहार में मन लगेगा. उद्यम से कार्य सिद्ध होंगे. चुनौतियों के बीच विकास होगा. परेशानियों पर विजय मिलेगी.
- वृषभ राशि के जातकों के स्थान परिवर्तन का योग है, धर्म-कर्म से लाभ, पुरुषार्थ से आपको प्रतिष्ठा मिलेगी. यात्रा के योग हैं. पिता के पद चिन्हों पर चलें. माता-पिता से संबंध सुधार होंगे.
- मिथुन राशि के जातकों को स्वास्थ्य पर बहुत अधिक ध्यान देने और सजग रहने की आवश्यकता है. जीवन शैली अनुकूल बनाकर रखें. व्यर्थ के विवादों से हमेशा दूर रहें. कोर्ट कचहरी के मामलों से दूर रहें.
- कर्क राशि वाले जातकों को पराक्रम का लाभ, गतिशीलता और नए मित्रों से कार्य सिद्ध होंगे. उद्यम का लाभ मिलेगा, योजनाएं सफल होंगी.
- सिंह राशि वाले जातकों को स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा. नियंत्रित जीवन शैली से लाभ मिलेगा. कार्य व्यापार में समय का ध्यान रखें. अनुशासन से लाभ, ऋण को नियंत्रित रखें.
- कन्या राशि वाले जातकों को पढ़ाई में बाधा आ सकती है. नवीन चिंतन में बाधा और व्यवधान उभर कर सामने आएंगे. लक्ष्य लेकर नियोजित प्लानिंग करें.
- तुला राशि वाले जातकों को मातृ पक्ष का ध्यान रखना होगा. यात्रा के योग, माता से संबंध सुधारने पर बल दें. पराक्रम का लाभ, जीवन शैली में सुधार करेंगे.
- वृश्चिक राशि वाले जातकों को पराक्रम और पुरुषार्थ से लाभ मिलेगा. व्यर्थ के विवाद से दूर रहें. कार्य व्यापार में समझदारी पूर्वक कार्य करें. मातृ पक्ष से सहयोग मिलेगा. दूरगामी यात्रा से बचें.
- धनु राशि वाले जातकों को धन लाभ के संकेत हैं. कार्य सिद्धि का वातावरण है. पूर्व में किए गए प्रयास का लाभ मिलेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार के संकेत हैं.
- मकर राशि वाले जातकों को तनाव रह सकता है. योग, प्राणायाम से मजबूत बनें. मानसिक तनाव और दबाव से निखार आएगा. संयम और अनुशासन से काम लें. जीवन में मजबूती के साथ आगे बढ़ें.
- कुंभ राशि वाले जातकों को व्यय की अधिकता हो सकती है. व्यर्थ के खर्चों से बचें. संयमित होकर व्यवहार करें. जीवन में नई ऊंचाइयां प्राप्त होने के योग, व्यर्थ के खर्चों को टालें.
- मीन राशि वाले जातकों को आय के साधन बनेंगे. आर्थिक क्षेत्र में सुधार संभव है. बुद्धिमता और कौशल से कार्य करें. पढ़ाई में मेहनत से कार्य सिद्ध होगा. बंधु बांधव से मधुर संबंध रहेंगे.