छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलगढ़ के रैपर भोगेंद्र और सहदेव बने इंटरनेट सेंसेशन

नक्सलगढ़ के रैपर भोगेंद्र और सहदेव का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. सहदेव का 'बचपन का प्यार' सभी की जुबान पर चढ़ गया है. जानिए छत्तीसगढ़ के इन कलाकारों की कहानी...

Rapper Bhogendra and Sahdev of Naxalite area became internet sensation
नक्सलगढ़ के इंटरनेट सेंसेशन

By

Published : Jul 31, 2021, 9:45 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 10:07 PM IST

रायपुर :'बचपन का प्यार' गाना आज हर किसी की जुबान पर चढ़ गया है. इस गाने से सुकमा का सहदेव दिरदो रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गया. सहदेव के बाद अब बस्तर के रैपर भोगेंद्र का वीडियो भी वायरल हो रहा है. भोगेंद्र ने ये वीडियो 4 साल पहले बनाया था जो अब जाकर सोशल मीडिया की दुनिया में धड़ल्ले से शेयर हो रहा है. नक्सलगढ़ के इन कलाकारों को हर कोई सराह रहा है. सहदेव को बॉलीवुड के मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह ने मिलने के लिए चंडीगढ़ भी बुलाया था.

भोगेंद्र और सहदेव का वायरल वीडियो

भोगेंद्र ने बताया किसोशल मीडिया में उसका जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह 4 साल पुराना है. उस वक्त वह 6 साल का था और प्राइमरी स्कूल में पढ़ते समय स्कूल की आंगनबाड़ी केंद्र में उसने वह गाना गाया था. जबकि सहदेव ने बताया कि उसका ये वीडियो 2 साल पुराना है. गाना सुकमा जिले में स्थित पेंदलनार के एक छात्रावास में शिक्षक के कहने पर गाया था. उन्हें बादशाह सर ने बुलाया था और उन्होंने वहां 'सोनू मेरी डार्लिंग' गाना गाकर सुनाया. सहदेव ने कहा, 'मैंने यह गाना मोबाइल से सुना था.

ईटीवी भारत के साथ भोगेंद्र और सहदेव

सहदेव के बाद दंतेवाड़ा के भोगेंद्र का वीडियो वायरल, 4 साल पहले गाया था रैप सॉन्ग

छत्तीसगढ़ के इन कलाकारों को सोशल मीडिया में बहुत पसंद किया जा रहा है. इनका ये गाना शेयर भी खूब हो रहा है. भोगेंद्र ने बताया कि उसका बड़ा भाई बचपन से ही गाने का शौकीन है. वह रैप लिखता और गिटार बजाता है, जिसको देखते हुए उसे प्रेरणा मिली है. वह 4 साल की उम्र से रैप गाने लगा था और जब भी तीज-त्योहार आते हैं, तो गणेश पूजा, दुर्गा पूजा में वह स्टेज पर रैप गाया करता है.

भोगेंद्र से ईटीवी भारत की बातचीत

SUPERHIT सहदेव: 'बचपन का प्यार' वाला सहदेव कर रहा छत्तीसगढ़ी में गाना गाने की प्लानिंग

सहदेव का गाना सुनकर उन्हें पहले बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने चंडीगढ़ बुलाया. उसके बाद सिंगर बादशाह के साथ गाना रिकॉर्ड करने के बाद सहदेव ने मुख्यमंत्री आवास में सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की. सहदेव ने कहा कि अब 'मैं आगे छत्तीसगढ़ी में गाना गाने के बारे में सोच रहा हूं.'

सहदेव से ईटीवी भारत की बातचीत
Last Updated : Jul 31, 2021, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details