छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू का खतरा: रैपिड रिस्पांस टीम ने जंगल सफारी का किया भ्रमण - बर्ड फ्लू का खतरा

छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू के मद्देनजर पशु संचालनालय की ओर से 9 बिंदुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया है. रायपुर कलेक्टर एस भारती दासन के निर्देश पर शहर और ब्लॉक स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है.

रैपिड रिस्पांस टीम ने जंगल सफारी का किया भ्रमण
रैपिड रिस्पांस टीम ने जंगल सफारी का किया भ्रमण

By

Published : Jan 10, 2021, 11:04 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 12:37 AM IST

रायपुर: देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ पशु संचालनालय की ओर से 9 बिंदुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया है. बर्ड- फ्लू के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए रायपुर में पूरी सतर्कता और सुरक्षा बरती जा रही है. पशु चिकित्सा सेवाएं के निर्देशन में जिला स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम ने जंगल सफारी का भ्रमण किया.

जंगल सफारी के पशु चिकित्सक और परिक्षेत्र अधिकारियों ने जलीय पक्षियों के आवास क्षेत्र का निरीक्षण किया. सर्विलांस और जैव सुरक्षा उपायों पर चर्चा की गई. जंगल सफारी रायपुर में तकरीबन 130 मस्कोवी बत्तख और 16 मोर हैं, फिलहाल सभी स्वस्थ हैं.

ब्लॉक स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई

रायपुर कलेक्टर ने भारती दासन के निर्देश पर शहर और ब्लॉक स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है. जो लगातार निरीक्षण कर रही है. कलेक्टर ने बर्ड फ्लू के मामले में सतर्कता के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं.

ब्लॉक लेवल रेपिड रिस्पांस टीम की सम्पर्क नंबर जारी

  • रेपिड रिस्पांस टीम में पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डॉ जेपी धृतलहरे पशु चिकित्सालय आरंग (फोन नं-94255-55259) के साथ-साथ डॉ.शिवागी पटनायक, डाॅ नरोत्तम चन्द्राकर रहेंगे.
  • इसी तरह धरसीवा विकासखंड की रेपिड रिस्पांस टीम में पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डॉ शैलेन्द्र खरे(फोन नं-93000-72205), पशु चिकित्सालय धरसींवा और डॉ. अशोक कुमार पटेल रहेंगे.
  • तिल्दा विकासखंड की रेपिड रिस्पांस टीम में पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डॉ. रामस्वरूप वर्मा (फोन नं-98264-33767), पशु चिकित्सालय तिल्दा और डॉ. विष्णु प्रसाद यादव रहेंगे.
  • अभनपुर विकासखंड की रेपिड रिस्पंस टीम में पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डॉ आरके सिंह (फोन नं-97274-04724) पशु चिकित्सालय अभनपुर और डॉ एच. आर ओगरे रहेंगे
  • रायपुर शहर की रेपिड रिस्पांस टीम में पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डॉ. संजय जैन (फोन नं-94252-56554), डॉ. पदम जैन, पशु चिकित्सालय अश्वनी रहेंगे.
Last Updated : Jan 11, 2021, 12:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details