रायपुर: राजधानी के राजेंद्र नगर थाने अंतर्गत एक सैलून के संचालक ने अपनी महिला कर्मचारी के साथ दुष्कर्म किया है. मामले में पुलिस ने सैलून के संचालक और उसकी पत्नी, एक वर्कर को गिरफ्तार किया है. बड़ी बात यह है कि इस घटना में उसकी पत्नी भी शामिल थी, जिसने पति की मदद की. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और एसडीएससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
महिला कर्मचारी के साथ रेप, सैलून संचालक की पत्नी ने की थी मदद, तीन गिरफ्तार - raipur latested news
राजेंद्र नगर में स्टाइलिश गुरु सैलून के संचालक ने अपने कर्मचारी के साथ दुष्कर्म किया है. बताया जा रहा है की इस मामले में संचालक के साथ उसकी पत्नी भी शामिल थी.
पीड़िता इस सैलून में काम करती थी. 9 जनवरी को सैलून के संचालक उत्तम ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. महिला ने इसकी शिकायत राजेंद्र नगर थाने में की थी. पुलिस ने सैलून के संचालक उत्तम सेन, उसकी पत्नी हिना सेन और सैलून के वर्कर अनिल गुप्ता को गिरफ्तार किया है.
पीड़िता से करते थे छेड़खानी
पुलिस के अनुसार संचालक का घर और सैलून दोनों आस-पास जुड़ा हुआ है. सैलून में टॉयलेट नहीं था, जिससे पीड़िता आरोपी के घर गई थी तभी सैलून के संचालक की पत्नी ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. उसके बाद उत्तम सेन ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. सीएसपी कृष्ण कुमार पटेल ने बताया कि पीड़िता को धमकी मिली थी कि अगर किसी को बताया तो मार देंगे. पीड़िता को सैलून से नौकरी भी छोड़ने नहीं दिया जा रहा था. आरोपी की पत्नी हिना सेन और वर्कर अनिल गुप्ता पहले से ही पीड़िता के साथ छेड़खानी करते थे.