छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - रायपुर में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में दो दिनों तक एक नाबालिग को अपने घर में रख दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाए हैं.

police station
थाना

By

Published : Mar 2, 2021, 6:36 PM IST

रायपुर: राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवक ने शादी का झांसा देकर नाबालिग को दो दिन अपने घर में रखा और शारीरिक संबंध बनाए. दो दिन तक परिजन अपनी बच्ची को ढूंढते रहे और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए लड़की को आरोपी के पास से बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार किया.

मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है. जहां आरोपी ने पिछले 2 दिन से पीड़िता को अपने घर में ही रखा था. पुलिस ने बताया कि चांगोरा भाठा का रहने वाला अभिषेक तिवारी शादी का झांसा देकर नाबालिग को अपने घर ले गया. इस दौरान उसने नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए. जब परिजनों को इस बात की भनक लगी, तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई.

भिलाई : गैंगरेप के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, नाबालिग के साथ 6 लोगों ने किया था दुष्कर्म

पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज

पुलिस ने केस में तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची को परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details